सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर वार्ड नंबर एक में तिलकोत्सव का भोज खाने से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. जिसमें एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बीमार लोगों में बच्चे, बुजुर्ग और वयस्क शामिल है.
तिलकोत्सव भोज के बाद बिगड़ी तबीयत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वार्ड के एक ग्रामीण के लड़के का तिलकोत्सव के उपलक्ष्य में भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें गांव के दर्जनों लोगों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन का लुफ्त उठाया था. जिसे खाने के बाद सभी लोगों को शनिवार को पेट दर्द और उल्टी होने लगी. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में पीड़ित लोगों का इलाज ग्रामीण चिकित्सक से कराया.
ये भी पढ़ें- सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का हुआ शुभारंभ, डीएम महेंद्र कुमार को लगा पहला टीका
एक बच्चे की मौत
फूड प्वॉइजनिंग से उक्त वार्ड निवासी खज्जन यादव के 8 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार की मौत हो गई. इसके बाद भयभीत लोग पीड़ित लोगों को रविवार की संध्या से निजी अस्पताल में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया जाने लगा.
अपर एसडीएम ने लिया जायजा
घटना की सूचना पर एसडीएम एसजेड हसन के निर्देश पर रविवार की संध्या अपर एसडीएम प्रमोद कुमार के साथ सीओ दिनेश प्रसाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जिन्होंने बीमार लोगों के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही चिकित्सकों को पीड़ित लोगों का त्वरित गति से इलाज करने के निर्देश दिए. इस बाबत एसडीएम ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी डीएम को दे दी गई है.
मेडिकल टीम ने किया निरीक्षण
डीएम के निर्देश के बाद प्रभारी सीएस डॉ इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में सदर अस्पताल से मेडिकल टीम पहुंची. जिसमें सदर अस्पताल के चिकित्सक मेजर डॉ शशिभूषण प्रसाद शामिल थे. मेडिकल टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल का जायजा लिया. उपचार कर रहे अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल ने बताया कि सभी बीमार फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. सभी का उपचार किया जा रहा है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए.