सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क हादसे में शख्स की मौत हो गई. यह घटना एनएच-57 पर सरायगढ़ गांव के पास की है. यहां गुरुवार को एक रथ यात्रा मे शामिल खड़ी बस में अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें : सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत
खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मां कामाख्या नगरी गुवाहाटी से खाटूधाम और सालासार धाम 101 दिवसीय पदयात्रा में 7 व्यक्ति पैदल चल रहे थे. वहीं उसके साथ अन्य लोग बस सहित अन्य वाहन के साथ चल रहे थे. एनएच-57 पर सरायगढ गांव के पास सभी लोग रुककर चाय पी रहे थे. तभी तेज रफ्तार में सिमराही से निर्मली की ओर जा रही एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बस में ठोकर मार दी.
असम का रहने वाल था मृतक : ट्रक की ठोकर से बस के आगे चाय पी रहे बस चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान असम गुवाहाटी के जीनेस मार्क के 21 वर्षीय पुत्र कत्यसेग मोमीन के रूप में की गई. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चाय दुकानदार सरायगढ़ गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी जिपेंद्र कुमार यादव, हरियाणा के राजू 35 साल और सुनील 24 साल गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया है.
अज्ञात ट्रक की हो रही जांच : घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस ने मृतक बस चालक कत्यसेग मोमीन की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि "अज्ञात ट्रक की जांच की जा रही है और मृतक बस चालक कत्यसेग मोमीन की लाश को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा".