सुपौल: भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज एसएच 91 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने ट्रक सहित चालक को धर दबोचा और भीमपुर थाने को घटना की सूचना दिया.
घर लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार युवक अपने ससुराल अररिया जिले के घूरना बाजार से अपने घर रामपुर जा रहा था. इसी बीच बेलागंज में एसएच 91 पर छातापुर की ओर से भीमपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. मृत व्यक्ति की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत निवासी सुमन झा के रूप में हुई है. उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है.
आक्रोशित लोगों ने की आगजनी
ट्रक ड्राइवर ने भागना चाहा लेकिन घनी आबादी के कारण ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंची और ट्रक समेत चालक को अपने कब्जे में ले लिया. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग चार घन्टे तक शव बीच सड़क पर रखकर आगजनी की जिससे आवागमन बाधित रहा.
घर में मचा कोहराम
राजस्व पदाधिकारी सहित युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर आवागमन को बहाल करवाया. मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.