ETV Bharat / state

Patna High Court : पटना हाई कोर्ट में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 8 करोड़ के वादों का किया गया भुगतान - Court case settled

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पटना हाई कोर्ट में किया गया. विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई हुई जिसका निष्पादन करते हुए लगभग 8 करोड़ रुपए के वाद का निपटारा किया गया. वहीं सुपौल में भी लोक अदालत को लेकर जिला अदालत परिसर में वादों का निपटारा किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 7:37 PM IST

पटना : शनिवार को बिहार की पटना हाई कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई हुई और निष्पादित भी किया गया. आज आयोजित हुए इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 38 प्री-सीटिंग के मुकदमों समेत कुल मिलाकर 130 मुकदमों को चार-बेंच (पीठों) द्वारा निष्पादित किया गया. प्री-सीटींग 31 अगस्त 2023 और 1 सितंबर, 2023 को आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Masaurhi Civil Court : लोक अदालत का वकीलों ने किया बहिष्कार, बिजली से जुड़े मामले में चार्जशीट मांगे जाने से थे नाराज

पटना हाई कोर्ट में लोक अदालत : इस लोक अदालत में समझौते के तहत कुल 7 करोड़ 92 लाख 75 हजार 651 रुपये का भुगतान (सेटलमेंट) किया गया. गौरतलब है कि पिछली बार समझौते के तहत 6 करोड़ 78 लाख 78000 रुपये का भुगतान (सेटलमेंट) किया गया था. जिसमें 79 मुकदमों को निष्पादित किया गया था.

सुपौल कोर्ट परिसर में लोक अदालत : वहीं सुपौल व्यवहार न्यायालय परिसर में भी शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, एसपी शैशव यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणविजय कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया. लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर 12 डेस्क की स्थापना की गयी थी. जहां वादों का निपटारा किया जा रहा था. न्यायालय परिसर में मेडिकल टीम की नियुक्ति भी की गयी थी.

''हमलोग हर साल लोक अदालत में अच्छा करते आये हैं. आशा करते हैं कि इस बार हर बार से अच्छा डिस्पोजल होगा. सभी लोगों से हम यह अपेक्षा करेंगे कि जो भी व्यक्ति अपने वादों को लेकर यहां न्यायालय में आये हैं, वे खाली हाथ नहीं जाएंगे. सभी मामलों का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा.''- धर्मेंद्र कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश


लोक अदालत के मौके पर मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दो युगल जोड़ी गुड़िया कुमारी व रोहित कुमार तथा कोमल कुमारी व गोपाल कुमार झा को एक लाख रूपये का चेक दिया गया. लोक अदालत के दौरान दिव्यांगजनों को को ट्राय साइकिल भी दिया गया. जिसे जिला जज एसपी एवं अन्य अधिकारियों ने झंडी दिखा कर रवाना किया.

पटना : शनिवार को बिहार की पटना हाई कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई हुई और निष्पादित भी किया गया. आज आयोजित हुए इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 38 प्री-सीटिंग के मुकदमों समेत कुल मिलाकर 130 मुकदमों को चार-बेंच (पीठों) द्वारा निष्पादित किया गया. प्री-सीटींग 31 अगस्त 2023 और 1 सितंबर, 2023 को आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Masaurhi Civil Court : लोक अदालत का वकीलों ने किया बहिष्कार, बिजली से जुड़े मामले में चार्जशीट मांगे जाने से थे नाराज

पटना हाई कोर्ट में लोक अदालत : इस लोक अदालत में समझौते के तहत कुल 7 करोड़ 92 लाख 75 हजार 651 रुपये का भुगतान (सेटलमेंट) किया गया. गौरतलब है कि पिछली बार समझौते के तहत 6 करोड़ 78 लाख 78000 रुपये का भुगतान (सेटलमेंट) किया गया था. जिसमें 79 मुकदमों को निष्पादित किया गया था.

सुपौल कोर्ट परिसर में लोक अदालत : वहीं सुपौल व्यवहार न्यायालय परिसर में भी शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद‍्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, एसपी शैशव यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणविजय कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया. लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर 12 डेस्क की स्थापना की गयी थी. जहां वादों का निपटारा किया जा रहा था. न्यायालय परिसर में मेडिकल टीम की नियुक्ति भी की गयी थी.

''हमलोग हर साल लोक अदालत में अच्छा करते आये हैं. आशा करते हैं कि इस बार हर बार से अच्छा डिस्पोजल होगा. सभी लोगों से हम यह अपेक्षा करेंगे कि जो भी व्यक्ति अपने वादों को लेकर यहां न्यायालय में आये हैं, वे खाली हाथ नहीं जाएंगे. सभी मामलों का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा.''- धर्मेंद्र कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश


लोक अदालत के मौके पर मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दो युगल जोड़ी गुड़िया कुमारी व रोहित कुमार तथा कोमल कुमारी व गोपाल कुमार झा को एक लाख रूपये का चेक दिया गया. लोक अदालत के दौरान दिव्यांगजनों को को ट्राय साइकिल भी दिया गया. जिसे जिला जज एसपी एवं अन्य अधिकारियों ने झंडी दिखा कर रवाना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.