ETV Bharat / state

सुपौल में 12 कार्टन शराब बरामद, महिला सहित 3 लोग गिरफ्तार, किचन और बाक्स पलंग को बनाया गया था तहखाना

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बीच सुपौल के दो बड़े दुकानों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है. अनुमंडल पदाधिकारी और उत्पाद अधीक्षक की निगरानी में इस छापेमारी के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 1:12 PM IST

Liquor Recovered In Supaul
Liquor Recovered In Supaul

सुपौल: बिहार के सुपौल जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास 2 दुकानों से 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered In Supaul) किया गया है. मामले में एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार (3 Arrested In Supaul ) किया गया है. शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी और उत्पाद अधीक्षक स्वयं मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में 13 हजार बोतल से अधिक विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

2 नामचीन दुकानों में शराब का कारोबारः सुपौल के उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने छापेमारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना से महज कुछ दूरी पर 2 नामचीन दुकानों में छापेमारी की गयी. टीम ने सबसे पहले महावीर चौक के पास राजा ठाकुर के किराना दुकान और गोदाम में छापेमारी की. किराना दुकान के बाद पुलिस ने पास में ही राजेश जैन की मुस्कान गिफ्ट कॉर्नर में भी छापेमारी की है. दोनों जगहों से 80.75 लीटर शराब कुल 12 कार्टन बरामद किया गया है.

नामचीन लोग यहां से करते थे शराब की खरीदारीः उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर को जांच के लिए जब्त किया है. डीवीआर के फुटेज की जांच की जा रही है. दोनों दुकानें शहर की प्रमुख दुकानों में शामिल हैं. उत्पाद अधीक्षक के अनुसार डीवीआर के फुटेज की प्रारंभिक जांच में कई सुराग मिले हैं. इन दोनों जगहों से शहर के कई नामचीन लोग शराब की खरीदारी करते थे. दुकानदार महंगे ब्रांड की शराब शौकीनों को ऊंची दामों पर बेचा करते थे.

बॉक्स पलंग और किचन में रखी गयी थी शराबः उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि एक दुकान से जुड़े बेडरूम में बॉक्स पलंग और किचन में शराब की बोतलों को छुपा कर रखा गया था. छापेमारी के दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों के जमा होने के कारण करीबन 2 घंटे तक इलाके में जाम लगा रहा. सुपौल में शराब बरामद होने के बाद जिले के अन्य दुकानों पर पुलिस और उत्पाद विभाग नजर रख रही है.


ये भी पढ़ें-3 गाड़ियों में विदेशी शराब लदा देख पुलिस का सिर चकरा गया, तीनों वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: बिहार के सुपौल जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास 2 दुकानों से 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद (Liquor Recovered In Supaul) किया गया है. मामले में एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार (3 Arrested In Supaul ) किया गया है. शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी और उत्पाद अधीक्षक स्वयं मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में 13 हजार बोतल से अधिक विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

2 नामचीन दुकानों में शराब का कारोबारः सुपौल के उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने छापेमारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना से महज कुछ दूरी पर 2 नामचीन दुकानों में छापेमारी की गयी. टीम ने सबसे पहले महावीर चौक के पास राजा ठाकुर के किराना दुकान और गोदाम में छापेमारी की. किराना दुकान के बाद पुलिस ने पास में ही राजेश जैन की मुस्कान गिफ्ट कॉर्नर में भी छापेमारी की है. दोनों जगहों से 80.75 लीटर शराब कुल 12 कार्टन बरामद किया गया है.

नामचीन लोग यहां से करते थे शराब की खरीदारीः उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर को जांच के लिए जब्त किया है. डीवीआर के फुटेज की जांच की जा रही है. दोनों दुकानें शहर की प्रमुख दुकानों में शामिल हैं. उत्पाद अधीक्षक के अनुसार डीवीआर के फुटेज की प्रारंभिक जांच में कई सुराग मिले हैं. इन दोनों जगहों से शहर के कई नामचीन लोग शराब की खरीदारी करते थे. दुकानदार महंगे ब्रांड की शराब शौकीनों को ऊंची दामों पर बेचा करते थे.

बॉक्स पलंग और किचन में रखी गयी थी शराबः उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि एक दुकान से जुड़े बेडरूम में बॉक्स पलंग और किचन में शराब की बोतलों को छुपा कर रखा गया था. छापेमारी के दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों के जमा होने के कारण करीबन 2 घंटे तक इलाके में जाम लगा रहा. सुपौल में शराब बरामद होने के बाद जिले के अन्य दुकानों पर पुलिस और उत्पाद विभाग नजर रख रही है.


ये भी पढ़ें-3 गाड़ियों में विदेशी शराब लदा देख पुलिस का सिर चकरा गया, तीनों वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
नोट-अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.