सुपौल: सुपौल (Supaul) के त्रिवेणीगंज में कुछ लोगों ने अस्पताल के क्वार्टर में ही शराब पार्टी शुरू कर दी. दावा तो है कि बिहार में शराबबंदी (Prohibition in Bihar) है, लेकिन तस्वीरें कुछ और कह रही हैं. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल (Liquor party at Triveniganj Hospital) में पदस्थापित एकाउंटेंट सुभाष सिंह बड़े मजे से अपने साथियों के साथ मांस और शराब का सेवन कर रहे हैं. उनकी पार्टी का दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- बांका: शराब पिलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास, वीडियो वायरल, 2 लोगों पर FIR दर्ज
बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने में सरकार के तमाम आला अधिकारी लगे हुए हैं. कई तरह के कड़े कानून भी बने हैं. लेकिन अब तक धरातल पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. अब सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के क्वार्टर में चल रही पार्टी को ही ले लीजिए. इन्हें जरा भी कानून का डर नहीं. पुलिस प्रशासन का डर भी नहीं है.
वायरल हुए दो में से पहला वीडियो अस्पताल परिसर स्थित एकाउंटेंट के सरकारी आवास का है. जिसमें एकाउंटेंट अपने साथियों के साथ मांस-चावल के साथ शराब छलका रहे हैं. दूसरा वीडियो अस्पताल के गेट के सामने स्थित एक दवा दुकान के अंदर का है. जिसमें एकाउंटेंट अस्पताल में कार्यरत चौहान एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंधक पवन कुमार के साथ शराब का आनंद ले रहे हैं.
दूसरे वीडियो में इन दोनों के साथ एक व्यक्ति और है, जो शराब का पैग बना कर दोनों को दे रहे हैं. सवाल यह उठता है कि अगर प्रदेश में शराबबंदी है तो सुपौल में शराब कहां से आयी. लोग शराब का सेवन कैसे कर रहे हैं.
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद त्रिवेणीगंज पुलिस हरकत में आयी. शराब पी रहे लोगों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है. त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट चुकी है. जल्द ही शराब पार्टी करनेवाले लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें- थाने के पास शराब पीते वीडियो वायरल, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार