सुपौल: जिले के किशनपुर थाने की पुलिस ने एक बार फिर हरियाणा निर्मित शराब भारी मात्रा में बरामद किया है. शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी इलाके में धड़ल्ले से जारी है. यह शराब की बरामदगी किशनपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप सुपौल पहुंचने वाली है. सूचना के बाद किशनपुर पुलिस ने एनएच 327 ए पर चौकसी बढ़ा दी. वहीं, पुलिस ने हरियाणा नंबर की एक ट्रक को एनएच पर देखा. पुलिस ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. ट्रक पर आटा लोड था. साथ ही पुलिस को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई.
गिरफ्तार ड्राइवर से पुलिस कर रही पुछताछ
पुलिस ने तलाशी के क्रम में ट्रक पर लदे आटे की बोरियों में 154 कार्टून में पैक 5 हजार 844 शराब की बोतलें बरामद की. इसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित ट्रक पर सवार चालक, खलासी और एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस शराब के मुख्य कारोबारी की पहचान के लिए गिरफ्तार चालक और खलासी से पूछताछ कर रही है.