सुपौलः जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद मो. तनवीर अख्तर का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिला अतिथि गृह में उन्होंने जिला जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की. जिसमें संगठन की मजबूती पर बल दिया गया.
सीएम करेंगे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक
मो. तनवीर अख्तर ने कहा कि मुख्यमंत्री की दरभंगा में सभा आयोजित होने जा रही है. इसके लिए हर जिले में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक की जा रही है. ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग सभा में पहुंच सकें.
'बिहार में लागू नहीं होगा एनआरसी'
वहीं, मो. तनवीर अख्तर ने एनआरसी, एनपीआर और सीएए पर मुख्यमंत्री का स्टैंड साफ किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. उनके रहते बिहार के किसी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी. हमारा नेतृत्व बहुत मजबूत है. उन्होंने कहा कि विपक्ष इसे लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है.