ETV Bharat / state

सुपौल में राशन वितरण में अनियमितता, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम - कोरोना वायरस

सोमवार को सुपौल के राघोपुर प्रखंड के धरहरा पंचायत के लोगों ने एनएच को घंटों जाम कर दिया. एनएच जाम करने वाले लोगों का आरोप था कि उनके वार्ड में राशन वितरण में गड़बड़ी हो रही है.

सुपौल
सुपौल
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:05 PM IST

सुपौल: कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में सरकार के द्वारा लोगों को अनाज की सुविधा दी जा रही है ताकि कोई भूखा न रहे, लेकिन इसमें भी अब राशन डीलरों ने कटौती शुरू कर दी है. इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एनएच 106 को कई घंटे जाम रखा.

डीलर के विरुद्ध नारेबाजी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले प्रति यूनिट 5 किलो चावल, पीएचएच कार्डधारकों को मिलने वाले प्रति यूनिट 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं से भी डीलरों द्वारा कटौती शुरू कर दी गई है. डीलरों की मनमानी से तंग आकर राघोपुर प्रखंड के धरहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के उपभोक्ताओं ने सोमवार को डीलर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

डीलर पर राशन कटौती का आरोप
उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए जाम के कारण एनएच के दोनों किनारे घंटों तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. उपभोक्ताओं का आरोप था कि धरहरा वार्ड नंबर 2 के डीलर मुन्ना सिंह द्वारा राशन वितरण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. बताया कि डीलर द्वारा पीएचएच कार्ड पर मिलने वाले गेहूं और चावल में एक किलो की कटौती की जा रही है.

लाभुकों के साथ गली-गलौज

वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त राशन में सिर्फ अरवा चावल दिया जा रहा है. जब डीलर को अरवा चावल के बदले उसना चावल देने को कहा जाता है तो डीलर उपभोक्ताओं के साथ गाली-गलौज करने लगता है.

कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए लाभुक

एनएच जाम की सूचना पर बीडीओ सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष सरोज कुमार, एमओ रोशन कुमार, स्थानीय मुखिया रामचंद्र शर्मा, पंसस अताउर रहमान पुलिस बल और गणमान्य लोग जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया. अधिकारियों ने आश्वस्त दिया कि डीलर के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.

सुपौल: कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में सरकार के द्वारा लोगों को अनाज की सुविधा दी जा रही है ताकि कोई भूखा न रहे, लेकिन इसमें भी अब राशन डीलरों ने कटौती शुरू कर दी है. इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एनएच 106 को कई घंटे जाम रखा.

डीलर के विरुद्ध नारेबाजी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले प्रति यूनिट 5 किलो चावल, पीएचएच कार्डधारकों को मिलने वाले प्रति यूनिट 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं से भी डीलरों द्वारा कटौती शुरू कर दी गई है. डीलरों की मनमानी से तंग आकर राघोपुर प्रखंड के धरहरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 के उपभोक्ताओं ने सोमवार को डीलर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

डीलर पर राशन कटौती का आरोप
उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए जाम के कारण एनएच के दोनों किनारे घंटों तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. उपभोक्ताओं का आरोप था कि धरहरा वार्ड नंबर 2 के डीलर मुन्ना सिंह द्वारा राशन वितरण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. बताया कि डीलर द्वारा पीएचएच कार्ड पर मिलने वाले गेहूं और चावल में एक किलो की कटौती की जा रही है.

लाभुकों के साथ गली-गलौज

वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त राशन में सिर्फ अरवा चावल दिया जा रहा है. जब डीलर को अरवा चावल के बदले उसना चावल देने को कहा जाता है तो डीलर उपभोक्ताओं के साथ गाली-गलौज करने लगता है.

कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए लाभुक

एनएच जाम की सूचना पर बीडीओ सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष सरोज कुमार, एमओ रोशन कुमार, स्थानीय मुखिया रामचंद्र शर्मा, पंसस अताउर रहमान पुलिस बल और गणमान्य लोग जामस्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया. अधिकारियों ने आश्वस्त दिया कि डीलर के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.