सुपौल: बिहार के सुपौल में कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे (Supercop Shivdeep Lande) ने मीडिया के माध्यम से सुपौल के चर्चित दवा व्यवसायी के पुत्र और प्रतापगंज पूर्व प्रमुख के भाई की हत्याकांड की सुराग देने वालो को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की है. ये राशि पर्सनल तौर पर गुप्त तरीके से सूचना देने वाले को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर चर्चा में 'रॉबिनहुड पांडे' Shivdeep Lande, कहानी जान आप भी कहेंगे- वाह! बहुत खूब
क्या है मामला: नवंबर 2021 में सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दुआनिया NH 57 पर एक ही जगह एक सप्ताह के अंदर राघोपुर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी के पुत्र और प्रतापगगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख की भाई की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी. महीनों बीतने के बाद ये केस आज तक पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ. जिसको लेकर कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे ने मीडिया के माध्यम से दोहरी हत्या से संबंधित सुराग देने वालो को 50 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: Shivdeep Lande : एक बार फिर चर्चा में 'रॉबिनहुड पांडे'.. क्राइम के लिए जीरो टॉलरेंस है पहचान
राघोपुर थाना पहुंचे थे डीआईजी: दरअसल, कोशी रेंज के डीआईजी अपने रूटीन निरीक्षण के क्रम में सुपौल के राघोपुर थाना पहुंचें थे. इस दौरान उन्होंने थाना का निरिक्षण किया और पेंडिंग मामलों की जांच की. उन्होंने गुड पुलिसिंग को लेकर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों से चर्चा की और क्राइम कंट्रोल करने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया. थाने पहुंचने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में मीडियाकर्मी भी पहुंच गए थे. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उक्त घोषणा की है.