ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, समस्तीपुर और गया के बीच खेला जा रहा मैच

सुपौल में डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार ने अंतर्राज्यीय आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की. इस खेल में दोनों टीमों में आइपीएल और भारतीय टीम के अंडर-19 के खिलाड़ी शामिल हैं.

क्रिकेट टूर्नामेंट
क्रिकेट टूर्नामेंट
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:21 PM IST

सुपौल: गांधी मैदान में 30वां अंतर्राज्यीय आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार ने फीता काट कर की. उद्घाटन मैच में समस्तीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. और गया की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

निर्धारित 30 ओवर के मैच में दोनों टीम में आइपीएल और भारतीय टीम के अंडर-19 के खिलाड़ी शामिल है. जिनकी ओर से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया. दर्शकों के भारी भीड़ के बीच खेल चल रहा है. इस मौके पर डीएम और एसपी ने दोनों टीम के खिलाड़ी को बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामना दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- डीआईजी आए निरीक्षण करने, महकमे ने किया 'रेड कार्पेट वेलकम'

टूर्नामेंट में 15 टीम ले रही है हिस्सा
12 दिवसीय इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें सुपौल जिले की 08 टीमों के अलावा राज्य की 04, झारखंड की एक, यूपी की एक और पश्चिम बंगाल की एक टीम शामिल हैं. जिनमें बिहार की गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व अररिया, यूपी की प्रयागराज, झारखंड की धनबाद और बंगाल की कोलकाता टीम शामिल है.

विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख नगद पुरस्कार
टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा. जिसमें विजेता टीम को 01 लाख और उप विजेता टीम को 51 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी. टीमों को कमेटी द्वारा ड्रेस भी प्रदान किया गया है. गांधी मैदान में विशाल मंच के साथ ही भव्य पांडाल और कमेंट्री बॉक्स भी बनाया गया है. वहीं मैदान की घेराबंदी एवं विशेष सजावट की गयी है.

सुपौल: गांधी मैदान में 30वां अंतर्राज्यीय आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार ने फीता काट कर की. उद्घाटन मैच में समस्तीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. और गया की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

निर्धारित 30 ओवर के मैच में दोनों टीम में आइपीएल और भारतीय टीम के अंडर-19 के खिलाड़ी शामिल है. जिनकी ओर से बेहतर खेल का प्रदर्शन किया गया. दर्शकों के भारी भीड़ के बीच खेल चल रहा है. इस मौके पर डीएम और एसपी ने दोनों टीम के खिलाड़ी को बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामना दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- डीआईजी आए निरीक्षण करने, महकमे ने किया 'रेड कार्पेट वेलकम'

टूर्नामेंट में 15 टीम ले रही है हिस्सा
12 दिवसीय इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें सुपौल जिले की 08 टीमों के अलावा राज्य की 04, झारखंड की एक, यूपी की एक और पश्चिम बंगाल की एक टीम शामिल हैं. जिनमें बिहार की गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व अररिया, यूपी की प्रयागराज, झारखंड की धनबाद और बंगाल की कोलकाता टीम शामिल है.

विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख नगद पुरस्कार
टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा. जिसमें विजेता टीम को 01 लाख और उप विजेता टीम को 51 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी. टीमों को कमेटी द्वारा ड्रेस भी प्रदान किया गया है. गांधी मैदान में विशाल मंच के साथ ही भव्य पांडाल और कमेंट्री बॉक्स भी बनाया गया है. वहीं मैदान की घेराबंदी एवं विशेष सजावट की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.