सुपौल: रविवार को बीते 24 घंटे के अंदर जिले में 288 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक 79 मरीज सुपौल प्रखंड से हैं. इसके अलावा किसनपुर प्रखंड से 5, सरायगढ़ से 16, निर्मली से 4, मरौना से 16, पिपरा से 15, राघोपुर से 65, बसंतपुर से 10, प्रतापगंज से 12, त्रिवेणीगंज से 36 तथा छातापुर प्रखंड से 30 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 7 हजार 297 मामले सामने आ चुके हैं.
4 हजार 789 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग
बता दें कि जिले में 5 हजार 759 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. अभी के समय में सुपौल जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 1 हजार 520 एक्टिव केस है. वहीं, संक्रमण की वजह से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार फ्री जांच की जा रही है. जिले में अब तक 5 लाख 80 हजार 902 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपलिंग कराई गई है. जिनमें से कुल 4 हजार 789 लोगों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है.
शहर की दुकानें 2 दिन बंद
जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या दोहरा शतक लगा रहा है. लिहाजा जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सुपौल नगर परिषद, वीरपुर एवं निर्मली नगर पंचायत में आवश्यक दुकान को छोड़कर सभी प्रकार के दुकान को शनिवार और रविवार को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. इस निर्देश का सभी दुकानदारों ने पालन किया. शहर की आवश्यक दुकान को छोड़कर अन्य दुकाने बंद रही. जिस कारण दो दिनों तक शहर में सन्नाटा पसरा रहा.