सुपौल: बिहार के सुपौल में शराबी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार (Husband Killed Wife in Supaul)दिया है. पत्नी का कसूर इतना था कि उसने अपने पति को शराब और नशीली पदार्थ बेचने से रोका था. साथ ही उसने इस बात की शिकायत पुलिस से करने की धमकी दी थी. घटना का चलते ही पुलिस ने आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सुपौल के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 05 की बताई जा रही है. पुलिस देवारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-शराब पीने और जुआ खेलने से मना करने पर पति ने की पत्नी की हत्या! जहर देकर मारने का आरोप
मृतका की मां ने की शिकायत: इस बाबत मृतका की मां चन्द्रिका देवी ने सुपौल सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. जिसमें उन्होंने ने मृतका के पति, सास, ससुर और भैसुर पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने आरोपी सास और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि घटना शहर के सदर थाना इलाके के गौरवगढ़ वार्ड नंबर 5 की है. जहां रुपेश राम की पत्नी 24 वर्षीय आशा देवी का शव पुलिस ने घर के एक कमरे से बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने मृतका आशा देवी के मायके वालो को फोन पर उसके मौत की सूचना दी. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल में रखा गया है.
"मेरी बेटी आशा की शादी हिन्दू रीति रिवाज से वर्ष 2016 में बड़े धूमधाम से हुई थी. उस समय रुपेश राम बालू गिट्टी के अनलोडिंग का काम करता था. लेकिन इधर कुछ दिनों से रुपेश राम शराब कारोबार करने लगा था. जिसका आशा हमेशा विरोध किया करती थी. मगर रुपेश राम उसके साथ मारपीट किया करता था. रुपेश के पिता कलप राम उसकी मां ललिता देवी और उसका बड़ा भाई मिथलेश राम अवैध देशी शराब कारोबार में जुड़ गए थे. जिसे लेकर आशा पर भी उसका पति दबाब दे रहा था. मगर आशा ने अपने पति से कहा कि वो इस धंधे को छोड़ दे वर्ना वो पुलिस को बयान देकर सभी को पकड़ावा देगी. यह सुनकर मेरी बेटी को रुपेश राम, ससुर कलप राम, सास ललिता देवी और भैसुर मिथलेश राम ने मिलकर फांसी पर लटका कर निर्मम हत्या कर दी है." -चन्द्रिका देवी, मृतका की मां
पढ़ें-बांका में पति ने पत्नी की गला रेत कर की हत्या, मां के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम