ETV Bharat / state

सुपौल में गिट्टी लदे ट्रक से 433 कार्टन शराब जब्त, मौके से तस्कर फरार - Huge Amount Of Liquor Recovered

सुपौल पुलिस के लगातार प्रयास के बाबजूद शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) थमने का नाम नही ले रहा है. कभी ट्रक में तहखाना बनाकर, तो कभी ऑटो में शराब की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामले में पुलिस ने एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

शराब की खेप
शराब की खेप
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:55 PM IST

सुपौल: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बाद भी शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान सुपौल जिले के जदिया पुलिस (Jadia Police Station) ने गिट्टी लदे एक ट्रक को जब्त किया है. जब्त ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने 433 कार्टन विदेशी शराब की खेप (433 Carton Foreign Liquor) को पकड़ा. मामले में डिपो संचालक, ट्रक मालिक, ट्रक चालक, ट्रक के खलासी, डिपो संचालक सहित अन्य तस्करों को आरोपी बनाया गया है.

पढ़ें- तस्करी का अजब खेल: बिजली के ट्रांसफार्मर से शराब की सप्लाई, देखकर पुलिस भी दंग

"गुप्त सूचना के आधार पर गिट्टी लदे ट्रक से अंग्रेजी शराब की 433 कार्टन (3871.44 लीटर) विदेशी शराब को जब्त किया गया है. मामले में ट्रक मालिक, चालक, खलासी, डिपो मालिक समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. जांच में और जो लोग संलिप्त पाये जायें उन पर भी कार्रवाई की जायेगी."-गणपति ठाकुर, एसडीपीओ त्रिवेणीगंज, सुपौल

कैसे हुआ मामले का खुलासाः जदिया थाना इलाके के गुड़िया पंचायत में बालू-गिट्टी के कारोबारी विष्णुदेव यादव के डिपो में शराब लदा ट्रक लगा था. गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ ने जदिया पुलिस, सुपौल और त्रिवेनीगंज की एएलटी टीम को मिलाकर एक छापेमारी टीम का गठन किया. टीम जब मौके पर पहुंची तो ट्रक को अनलोड करने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक में शराब होने की जांच की. जांच के बाद ट्रक को थाना ले जाकर गिट्टी अपलोड किया गया तो भारी मात्रा में शराब के कार्टन मिले. वहीं इस दौरान सभी तस्कर फरार होने में सफल रहे.

पढ़ें-मंत्री सुनील कुमार बोले- शराबबंदी के मामलों में जेल जाने वालों की संख्या में आई है कमी

सुपौल: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बाद भी शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान सुपौल जिले के जदिया पुलिस (Jadia Police Station) ने गिट्टी लदे एक ट्रक को जब्त किया है. जब्त ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस ने 433 कार्टन विदेशी शराब की खेप (433 Carton Foreign Liquor) को पकड़ा. मामले में डिपो संचालक, ट्रक मालिक, ट्रक चालक, ट्रक के खलासी, डिपो संचालक सहित अन्य तस्करों को आरोपी बनाया गया है.

पढ़ें- तस्करी का अजब खेल: बिजली के ट्रांसफार्मर से शराब की सप्लाई, देखकर पुलिस भी दंग

"गुप्त सूचना के आधार पर गिट्टी लदे ट्रक से अंग्रेजी शराब की 433 कार्टन (3871.44 लीटर) विदेशी शराब को जब्त किया गया है. मामले में ट्रक मालिक, चालक, खलासी, डिपो मालिक समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. जांच में और जो लोग संलिप्त पाये जायें उन पर भी कार्रवाई की जायेगी."-गणपति ठाकुर, एसडीपीओ त्रिवेणीगंज, सुपौल

कैसे हुआ मामले का खुलासाः जदिया थाना इलाके के गुड़िया पंचायत में बालू-गिट्टी के कारोबारी विष्णुदेव यादव के डिपो में शराब लदा ट्रक लगा था. गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ ने जदिया पुलिस, सुपौल और त्रिवेनीगंज की एएलटी टीम को मिलाकर एक छापेमारी टीम का गठन किया. टीम जब मौके पर पहुंची तो ट्रक को अनलोड करने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक में शराब होने की जांच की. जांच के बाद ट्रक को थाना ले जाकर गिट्टी अपलोड किया गया तो भारी मात्रा में शराब के कार्टन मिले. वहीं इस दौरान सभी तस्कर फरार होने में सफल रहे.

पढ़ें-मंत्री सुनील कुमार बोले- शराबबंदी के मामलों में जेल जाने वालों की संख्या में आई है कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.