सुपौल: जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है. लुटेरों ने राघोपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गैस एजेंसी के एक स्टाफ को गोली मारकर 75 हजार रुपये लूट लिए. इस घटना में जख्मी स्टाफ की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने राघोपुर के गणपति गैस एजेंसी कर्मी, धर्मपट्टी निवासी मनोज कुमार को गोली मार दी. फिर मनोज के पास से लगभग 70 से 75 हजार रुपये भी लूट लिए. घटना के बाद घायल कर्मी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
गोली मारकर लूट लिए पैसे
वहीं, घायल कर्मी के साथ काम करने वाले एक युवक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 2 अपाचे बाइक से 4 अपराधी एजेंसी पर पहुंचे. फिर गैस लेने की बात कहकर कुछ देर तक एजेंसी के पास रेकी करते रहे. जैसे ही मनोज पानी पीने के लिए निकला अपराधियों ने उसे गोली मारकर सारा पैसा लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने 2 राउंड हवाई फायरिंग भी की.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद राघोपुर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगालने में जुटी है. अपराधियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद सुपौल एसएसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं, पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है.