सुपौलः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. इस दौरान पूरे सुपौन में बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने गुरुवार की सुबह उगते सूर्य की अराधना की. व्रतियों ने देश, समाज और परिवार के सुख-शांति और समृधि की कामना की.
इन्हें भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: उत्तरायणी गंगा की तट पर छठ व्रतियों की भीड़, उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
सुपौल में गुरुवार की सुबह 06 बजकर 10 मिनट पर भगवान भास्कर ने लोगों को दर्शन दिया. व्रतियों ने उगते सूर्य को दूध और पानी का अर्घ्य दिया. रात भर छठ घाट पर विभिन्न तरह के लाइट से घाट जगमग करता रहा. व्रती के परिजन रात भर छठ घाट पर विभिन्न प्रकार के पकवान व प्रसाद के साथ घाट पर मौजूद रहे.
चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद छठ व्रतियों ने काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाया. इस दौरान छठ के गीतों से पूरा बिहार छठमय हो गया. काफी संख्या में लोगों ने अपने घरों पर ही भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. घाटों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रसाशन की और से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिन घाट पर अधिक पानी था. वहां बैरिकेटिंग लगाया गया था. जहां एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट से गश्त लगते रहे.
इन्हें भी पढ़ें- Chhath Puja 2021 : छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, CM नीतीश ने स्टीमर से गंगा घाटों का लिया जायजा