ETV Bharat / state

नदी में स्नान करने गए चार बच्चे डूबे, दो को ग्रामीणों ने बचाया, दो अभी भी लापता - Two children Missing In Supaul river

नदी में स्नान करने गए 4 बच्चे लापता हो गये हैं. ग्रामीणों ने दो बच्चे को नदी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है. 2 बच्चे अब भी नदी में लापता हैं. कई घंटों से दोनों की तलाश जारी है. लापता बच्चे को खोजने के लिए NDRF की टीम को भी बुलवाया गया है. ये मामला सुपौल जिले का है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharatसुपौल में बड़ा हादसा
Etv Bharatसुपौल में बड़ा हादसा
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 6:17 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल से भीषण हादसा हुआ है. यहां नदी में स्नान करने गए चार बच्चे डूब (Four Child Drowned In Supaul river) गए. स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि दो बच्चे अभी तक लापता (Two children Missing In Supaul river) है. स्थानीय गोताखोर की मदद से बच्चों की तलाश जारी है. यह घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सतगंडी नदी की है. पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचित किया है. घटना के बाद से ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत

गहने पानी में जाने से हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया चटगांव के वार्ड नम्बर 12 स्थित सतगंडी नदी में स्नान करने गए 4 बच्चे डूब गए. जिसमें से दो बच्चों को ग्रामीणों ने तैर कर बाहर निकाला और ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया. जहां दोनों बच्चों की हालत स्थिर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी बच्चे नदी किनारे कम पानी में खेल रहे थे. इस दौरान उनके माता-पिता पटुवा निकालने में लगे हुए थे. इसी क्रम में अचानक चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.

NDRF की टीम चलाएगी सर्च ऑपरेशन: नदी से सुरक्षित बाहर निकाले गए बच्चों में लक्ष्मीनिया चटगाँव वार्ड नम्बर 12 निवासी दिलीप यादव के 8 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार और अनिल यादव का 9 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है. जबकि 7 साल के अंश राज और 10 वर्षीय सपना कुमारी नदी में लापता है. हादसे के बाद से त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह और त्रिवेणीगंज राजस्व अधिकारी सदी राउफ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कैम्प कर रहे हैं. लापता बच्चों को खोजने के लिए NDRF की टीम को सूचना दी गयी है.

त्रिवेणीगंज राजस्व अधिकारी सदी राउफ ने कहा कि लापता दोनों बच्चों की तलाश के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. NDRF की टीम के पहुंचने का इंताजर किया जा रहा है. वहीं लापता बच्चों के घर कोहराम मचा हुआ है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"नदी के धार में बच्चों के मम्मी-पापा पटुवा (रस्सी) छुड़ा रहा था. बच्चे भी नदी किनारे थोड़े पानी में खेल रहे थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. दो बच्चों को बचा लिया गया लेकिन दो बच्चे पानी में लापता है" -उमेश कुमार यादव, प्रत्यक्षदर्शी

"लक्ष्मीनिया चटगाँव स्थित सतगंडी नदी, जो वार्ड नंबर-12 में पड़ता है. यहां चार बच्चे डूब गए थे. उनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया है. जबकि दो बच्चों का अभी भी खोजबीन कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. सुरक्षित निकाले गए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया" -सदी राउफ, राजस्व अधिकारी, त्रिवेणीगंज

सुपौल: बिहार के सुपौल से भीषण हादसा हुआ है. यहां नदी में स्नान करने गए चार बच्चे डूब (Four Child Drowned In Supaul river) गए. स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि दो बच्चे अभी तक लापता (Two children Missing In Supaul river) है. स्थानीय गोताखोर की मदद से बच्चों की तलाश जारी है. यह घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सतगंडी नदी की है. पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचित किया है. घटना के बाद से ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत

गहने पानी में जाने से हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया चटगांव के वार्ड नम्बर 12 स्थित सतगंडी नदी में स्नान करने गए 4 बच्चे डूब गए. जिसमें से दो बच्चों को ग्रामीणों ने तैर कर बाहर निकाला और ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया. जहां दोनों बच्चों की हालत स्थिर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी बच्चे नदी किनारे कम पानी में खेल रहे थे. इस दौरान उनके माता-पिता पटुवा निकालने में लगे हुए थे. इसी क्रम में अचानक चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.

NDRF की टीम चलाएगी सर्च ऑपरेशन: नदी से सुरक्षित बाहर निकाले गए बच्चों में लक्ष्मीनिया चटगाँव वार्ड नम्बर 12 निवासी दिलीप यादव के 8 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार और अनिल यादव का 9 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार है. जबकि 7 साल के अंश राज और 10 वर्षीय सपना कुमारी नदी में लापता है. हादसे के बाद से त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह और त्रिवेणीगंज राजस्व अधिकारी सदी राउफ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कैम्प कर रहे हैं. लापता बच्चों को खोजने के लिए NDRF की टीम को सूचना दी गयी है.

त्रिवेणीगंज राजस्व अधिकारी सदी राउफ ने कहा कि लापता दोनों बच्चों की तलाश के लिए नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. NDRF की टीम के पहुंचने का इंताजर किया जा रहा है. वहीं लापता बच्चों के घर कोहराम मचा हुआ है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"नदी के धार में बच्चों के मम्मी-पापा पटुवा (रस्सी) छुड़ा रहा था. बच्चे भी नदी किनारे थोड़े पानी में खेल रहे थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. दो बच्चों को बचा लिया गया लेकिन दो बच्चे पानी में लापता है" -उमेश कुमार यादव, प्रत्यक्षदर्शी

"लक्ष्मीनिया चटगाँव स्थित सतगंडी नदी, जो वार्ड नंबर-12 में पड़ता है. यहां चार बच्चे डूब गए थे. उनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया है. जबकि दो बच्चों का अभी भी खोजबीन कर रहे हैं. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. सुरक्षित निकाले गए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया" -सदी राउफ, राजस्व अधिकारी, त्रिवेणीगंज

Last Updated : Aug 26, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.