सुपौल: बिहार के सुपौल सदर अस्पताल में आग लग गई. घटना पुराने टीबी केंद्र भवन की है. अचानकर से धुआं निकलता देख अस्पताल में मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों ने भवन से भारी मात्रा में धुआं निकलने की सूचना सिविल सर्जन को दी. सूचना पर पहुंचे सिविल सर्जन ने देखा कि भवन में आग लगी है. उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व जिला प्रशासन को दी.
एक घंटे बाद बुझी आगः सदर अस्पताल में आग लगने की सूचना अन्य विभागों में भी फैल गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को दो दमकल वाहन के साथ भेजा गया. करीब एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. संयोग रहा कि अस्पताल के मरीज वार्ड में आग नहीं लगा, नहीं तो अनहोनी हो सकता था. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.
फर्नीचर और कागजात जलकर राखः इस अगलगी में भवन में रखे पुराने फर्नीचर, कागजात और ब्लीचिंग पाउडर जल कर राख हो गया. हालांकि एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी भीड़ लगी रही. सिविल सर्जन डॉ. ललन ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जाएगी. कहीं कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसमें सुधार किया जाएगा.
"पुराने टीबी वार्ड में आग लगी. आशंका व्यक्त की जा रही है की आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. भवन में ब्लीचिंग पाउडर रखे गए थे, जो बर्बाद हो गए. जिसकी जांच की जा रही है." -डॉ. ललन कुमार ठाकुर, सिविल सर्जन
ये भी पढ़ें :-
Fire in Supaul : एसबीआई एटीएम रूम में लगी आग, जल कर राख हुआ मशीन सहित कैश