ETV Bharat / state

सुपौल में बारातियों को खाने में नहीं मिला मटन तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 5:30 PM IST

सुपौल में शादी समरोह के दौरान मारपीट की (Fight During Marriage ceremony in Supaul )घटना हो गई. शादी में मटन को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बारातियों ने जमकर मारपीट की. इस मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए हैं.

सुपौल में शादी के दौरान मटन मांगने पर विवाद
सुपौल में शादी के दौरान मटन मांगने पर विवाद

सुपौलः बिहार के सुपौल में एक शादी समारोह में मारपीट हो गई. शादी के दौरान बारात को खिलाने में विवाद हो गया. इसके बाद बराती और कैटर्रस में बकझक शुरू हो गई. बताया जाता है कि मटन अधिक मांगने को लेकर विवाद (fight over mutton During marriage ceremony) हुआ. फिर बारातियों ने जमकर मारपीट की. इसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चले. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. यह घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंः जानिए बिहार में कहां पर 'मछली के मूड़ा' के लिए चले लाठी-डंडे

जब बारात में नहीं मिला मटन : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर 3 निवासी मोहम्मद तस्लीम के यहां लड़की की शादी थी. बाराती को भोज खिलाने के दौरान कैटरर्स और बाराती के बीच मटन परोसने को लेकर विवाद हो गया. लड़की पक्ष के लोग भी बारातियों का गुस्सा देख आग बबूला हो गए. इसके बाद वे कैटरर्स की पिटाई करने लगे. मारपीट की इस घटना में कैटरिंग में आए सभी 13 युवकों की पिटाई हुई है, लेकिन तीन को गंभीर रूप से चोट लगी है.

खाने में नहीं मिला मटन तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा : बताया जाता है कि बारातियों ने कैटरर्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जिसमें 22 वर्षीय सुमित कुमार, 24 वर्षीय अजय कुमार और 22 वर्षीय मन्नू कुमार ज्यादा जख्मी हैं. जख्मी मन्नू कुमार ने बताया कि वे लोग सबको खाना खिला रहे थे. इसी बीच एक बाराती अधिक मटन मांग रहा था. वो लोग खाना दे रहे थे, लेकिन मटन मांगने वाले गाली गलौज करने लगे. इन लोगों ने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई हो गई.

''हम लोग बारातियों को खाना खिला रहे थे. उन्हें खाना परोस रहे थे. लेकिन बाराती अधिक मटन मांग रहे थे. वे लोग गाली-गलौज कर रहे थे. हम लोगों ने विरोध किया तो दूसरी तरफ से सभी लोगों ने मिलकर हमारी पिटाई कर दी.'' - मन्नू कुमार, घायल युवक

थाने में युवकों ने दिया आवेदनः जख्मी युवकों को स्थानीय लोग त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने लेकर पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि तीन युवक घायल हैं. सबका इलाज चल रहा है. सभी ठीक हैं. इस मामले में कैटरर्स के युवकों ने कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन भी दिया है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.

सुपौलः बिहार के सुपौल में एक शादी समारोह में मारपीट हो गई. शादी के दौरान बारात को खिलाने में विवाद हो गया. इसके बाद बराती और कैटर्रस में बकझक शुरू हो गई. बताया जाता है कि मटन अधिक मांगने को लेकर विवाद (fight over mutton During marriage ceremony) हुआ. फिर बारातियों ने जमकर मारपीट की. इसके बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चले. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. यह घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंः जानिए बिहार में कहां पर 'मछली के मूड़ा' के लिए चले लाठी-डंडे

जब बारात में नहीं मिला मटन : त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर 3 निवासी मोहम्मद तस्लीम के यहां लड़की की शादी थी. बाराती को भोज खिलाने के दौरान कैटरर्स और बाराती के बीच मटन परोसने को लेकर विवाद हो गया. लड़की पक्ष के लोग भी बारातियों का गुस्सा देख आग बबूला हो गए. इसके बाद वे कैटरर्स की पिटाई करने लगे. मारपीट की इस घटना में कैटरिंग में आए सभी 13 युवकों की पिटाई हुई है, लेकिन तीन को गंभीर रूप से चोट लगी है.

खाने में नहीं मिला मटन तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा : बताया जाता है कि बारातियों ने कैटरर्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. जिसमें 22 वर्षीय सुमित कुमार, 24 वर्षीय अजय कुमार और 22 वर्षीय मन्नू कुमार ज्यादा जख्मी हैं. जख्मी मन्नू कुमार ने बताया कि वे लोग सबको खाना खिला रहे थे. इसी बीच एक बाराती अधिक मटन मांग रहा था. वो लोग खाना दे रहे थे, लेकिन मटन मांगने वाले गाली गलौज करने लगे. इन लोगों ने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई हो गई.

''हम लोग बारातियों को खाना खिला रहे थे. उन्हें खाना परोस रहे थे. लेकिन बाराती अधिक मटन मांग रहे थे. वे लोग गाली-गलौज कर रहे थे. हम लोगों ने विरोध किया तो दूसरी तरफ से सभी लोगों ने मिलकर हमारी पिटाई कर दी.'' - मन्नू कुमार, घायल युवक

थाने में युवकों ने दिया आवेदनः जख्मी युवकों को स्थानीय लोग त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने लेकर पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि तीन युवक घायल हैं. सबका इलाज चल रहा है. सभी ठीक हैं. इस मामले में कैटरर्स के युवकों ने कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन भी दिया है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.