सुपौल: बिहार के सुपौल में एनएच 57 पर मंगलवार को दो बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव निवासी इंदल राय अपने पुत्र संतोष राय और एक अन्य आदमी के साथ गांव से सिमराही बाजार मवेशी खरीदने जा रहा था. इसी दौरान झाझा गांव के पास बाइक घुमाने के दौरान एक बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई. जिससे 45 वर्षीय इंदल राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि 24 वर्षीय पुत्र संतोष राय की मौत सदर अस्पताल में हो गई.
ये भी पढ़ेंः सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत
घायल का निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाजः घटना में तारानंद राय का इलाज जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं दूसरे बाइक पर सवार नदी थाना क्षेत्र के बेला सरोजा गांव के निवासी शिक्षक बेचू प्रसाद साह मिडिल स्कूल कमलदहा जा रहे थे, जिनका इलाज डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है. भपटियाही थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक इंदल राय के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
घायल शिक्षक डीएमसीएच रेफर: सभी घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया. जहां डॉ शहनवाज आलम ने तीनों घायलों का इलाज इलाज किया. इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल मिडिल स्कूल कमलदाहा के शिक्षक बेचू प्रसाद साह को डीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि तारानंद राय और संतोष राय को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.