ETV Bharat / state

नशे में धुत वाहन ड्राइवर ने 3 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत - शराब के नशे में धूत

शराब के नशे में धूत चार पहिया वाहन चालक ने तीन लोगों को रौंद डाला. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक 7 वर्षीय बच्चे का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सदर अस्पताल
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 8:43 AM IST

सुपौल: बिहार में शराबबंदी का कानून तो बना है. लेकिन यहां यह कहीं भी लागू होता नही दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र का जहां शराब के नशे में धूत चार पहिया वाहन चालक ने तीन लोगों को रौंद डाला. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक 7 वर्षीय बच्चे का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है.

dead
मृतक

नशे में ली 3 लोगों को रौंदा
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धूत एक चार पहिया वाहन चालक तेज रफ्तार में सहरसा से सुपौल की तरफ जा रहा था. तभी पुरीख चौक के पास सड़क किनारे अपने दरवाजे पर बैठे बच्चे को कुचलते हुए वहां से फरार हो गया. इसके बाद चालक ने वाहन की रफ्तार को और भी तेज कर दिया. जिसके बाद मनहरा पुल के पास उसने एक बाइक पर सवार दो लोगों को भी कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार पहिया वाहन भी सड़क किनारे पलट गई.

Died on the spot
मौके पर हुई मौत

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
इसी बीच उस मार्ग से गुजर रहे छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने देखा कि सड़क पर दो लोग बेसुध पड़े है. वहीं चार पहिया वाहन सड़क किनारे पलटी हुई है. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं नशे की हालत में चालक को भी सदर अस्पताल लाया गया. जिसका पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. नशे के धुत होने के चलते चालक कुछ भी जानकारी नही दे रहा है.

नशे में धुत चालक ने ली 2 लोगों की जान

सुपौल: बिहार में शराबबंदी का कानून तो बना है. लेकिन यहां यह कहीं भी लागू होता नही दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र का जहां शराब के नशे में धूत चार पहिया वाहन चालक ने तीन लोगों को रौंद डाला. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक 7 वर्षीय बच्चे का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है.

dead
मृतक

नशे में ली 3 लोगों को रौंदा
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धूत एक चार पहिया वाहन चालक तेज रफ्तार में सहरसा से सुपौल की तरफ जा रहा था. तभी पुरीख चौक के पास सड़क किनारे अपने दरवाजे पर बैठे बच्चे को कुचलते हुए वहां से फरार हो गया. इसके बाद चालक ने वाहन की रफ्तार को और भी तेज कर दिया. जिसके बाद मनहरा पुल के पास उसने एक बाइक पर सवार दो लोगों को भी कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार पहिया वाहन भी सड़क किनारे पलट गई.

Died on the spot
मौके पर हुई मौत

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
इसी बीच उस मार्ग से गुजर रहे छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने देखा कि सड़क पर दो लोग बेसुध पड़े है. वहीं चार पहिया वाहन सड़क किनारे पलटी हुई है. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं नशे की हालत में चालक को भी सदर अस्पताल लाया गया. जिसका पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. नशे के धुत होने के चलते चालक कुछ भी जानकारी नही दे रहा है.

नशे में धुत चालक ने ली 2 लोगों की जान
Intro:सुपौल: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के कठोर कानून लागू है. लेकिन अब यह कानून मख़ौल साबित हो रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र से सटे सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. जहां शराब के नशे में चूर एक चार पहिया वाहन चालक ने तीन लोगों को रौंद डाला. जिसमें एक सात वर्षीय बालक शामिल है. दो लोगों तो मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि मासूम बच्चा अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.


Body:घटना के संबंध में बताया गया कि शराब के नशे में मस्त एक चार पहिया वाहन चालक तेज रफ्तार में सहरसा से सुपौल आ रहा था. जिसने बिहरा थाना क्षेत्र के पुरीख चौक के समीप सड़क के किनारे अपने दरवाजे पर बैठे एक सात वर्षीय बालक को कुचलते हुए वहां से फरार हो गया. इसके बाद नशेड़ी चालक ने वाहन की रफ्तार को और भी तेज कर दिया. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर सुपौल के बसबिट्टी गांव से काम करके अपने गांव पुरीख जा रहे बाइक चालक को मनहरा पुल के समीप ऊक्त वाहन चालक ने सीधे बाइक पर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं चार पहिया वाहन सड़क किनारे पलट गई.


Conclusion:इसी बीच उस मार्ग से गुजर रहे छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने देखा कि दो लोग सड़क पर दो लोग बेसुध पड़े है. वहीं चार पहिया वाहन सड़क किनारे पलटी हुई है. इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों को घटना की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों लोगों को सदर अस्पताल लाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं नशे की हालत में चालक को भी सदर अस्पताल लाया गया. जिसका पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले चालक ने एक बच्चे को रौंदते हुए मौके से निकल गया. इसके बाद कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दो लोगों रौंद डाला. जिससे उसकी मौत घटना स्थल ही हो गई. नशे की हालत में चालक कुछ भी जानकारी नहीं दे सका.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.