सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में एक चर्चित दंत चिकित्सक डॉक्टर अनुराग आर्यन में पारिवारिक विवाद में जान दे दी. जिले के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित एक किराए के मकान में शुक्रवार सुबह फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. सुबह घटना के बारे में लोगों को पता चला तो सूचना के बाद त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Jiah Khan Suicide Case : जिया खान सुसाइड केस में कोर्ट ने सुनाया फैसला, सूरज पंचोली बरी
सुपौल में डॉक्टर ने की आत्महत्या : त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस जब कमरे के अंदर पहुंची ही हैरान रह गई. कमरे में डॉक्टर अनुराग आर्यन की डेड बॉडी लटक रही थी. पुलिस ने तुरंत ही बॉडी को नीचे उतारा. फिर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डॉक्टर अनुराग आर्यन के परिजन ने बताया कि कुछ दिनों से पत्नी से विवाद चल रहा था. कोर्ट में साथ ही मुकदमा भी चल रहा था.
''जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा खोला गया. जिसके बाद पुलिस ने देखा कि डॉक्टर का शव फंदे से लटका हुआ था. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. जांच चल रही है." - संदीप कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, त्रिवेणीगंज
मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया : इस बीच, पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड लेटर बरामद हुआ. सुसाइड लेटर में मृतक डॉक्टर ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया. पुलिस अब उनकी पत्नी से पूछताछ करेगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
सुसाइट नोट में डॉक्टर ने क्या लिखा? : डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा- ''मैंने तुमसे वफा की उम्मीद की थी. लेकिन बदले में तुमने मुझे दहेज के केस में फंसा दिया और अपने ही बच्चे का हत्यारा बता दिया. लेकिन जाओ मैं तुम्हें माफ करता हूं.'' डॉक्टर ने सुसाइड नोट में और भी बातों का जिक्र किया है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.