ETV Bharat / state

सुपौल: पटियाला से 1400 मजदूरों को लेकर पहुंचेगी ट्रेन, DM ने स्टेशन का लिया जायजा

पटियाला से श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को सुपौल पहुंचेगी. इसको लेकर डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

author img

By

Published : May 11, 2020, 10:49 PM IST

supaul
supaul

सुपौल: पटियाला से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के सुपौल आगमन को लेकर डीएम और एसपी सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को विधि-व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि पटियाला से एक 24 बोगी की नॉन स्टॉप ट्रेन 11 मई की शाम रवाना होगी. जो 12 मई को शाम के 5 बजे तक सुपौल स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन से करीब 1400 मजदूरों के आने की संभावना है.

सभी की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
स्टेशन से मजदूरों को स्थानीय स्टेडियम में बस से ले जाया जायेगा. जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी. वहीं स्टेशन परिसर में एनसीसी के छात्र और पुलिस बल की भी व्यापक पैमाने पर तैनाती की जायेगी. ताकि कोई भी आने वाले मजदूर इधर-उधर भाग ना सकें. डीएम ने बताया कि इसको लेकर स्टेशन परिसर में उद‍्घोषणा की समुचित व्यवस्था और पेयजल सहित आने वाले लोगों के लिये नास्ते और भोजन का भी प्रबंध किया जायेगा.

स्टेशन परिसर की साफ-सफाई
डीएम ने कहा कि रेलवे ने सुबह ही स्टेशन परिसर की साफ-सफाई करवा दी है. स्टेशन अधीक्षक प्रभाष चंद्र चौधरी ने बताया कि सहरसा से आरपीएफ जवान 12 मई की सुबह सुपौल के लिये रवाना होगी. मौके पर एसपी मनोज कुमार, एसडीओ कयुम अंसारी, एसडीपीओ विद्यासागर, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

सुपौल: पटियाला से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के सुपौल आगमन को लेकर डीएम और एसपी सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को विधि-व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि पटियाला से एक 24 बोगी की नॉन स्टॉप ट्रेन 11 मई की शाम रवाना होगी. जो 12 मई को शाम के 5 बजे तक सुपौल स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन से करीब 1400 मजदूरों के आने की संभावना है.

सभी की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
स्टेशन से मजदूरों को स्थानीय स्टेडियम में बस से ले जाया जायेगा. जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी. वहीं स्टेशन परिसर में एनसीसी के छात्र और पुलिस बल की भी व्यापक पैमाने पर तैनाती की जायेगी. ताकि कोई भी आने वाले मजदूर इधर-उधर भाग ना सकें. डीएम ने बताया कि इसको लेकर स्टेशन परिसर में उद‍्घोषणा की समुचित व्यवस्था और पेयजल सहित आने वाले लोगों के लिये नास्ते और भोजन का भी प्रबंध किया जायेगा.

स्टेशन परिसर की साफ-सफाई
डीएम ने कहा कि रेलवे ने सुबह ही स्टेशन परिसर की साफ-सफाई करवा दी है. स्टेशन अधीक्षक प्रभाष चंद्र चौधरी ने बताया कि सहरसा से आरपीएफ जवान 12 मई की सुबह सुपौल के लिये रवाना होगी. मौके पर एसपी मनोज कुमार, एसडीओ कयुम अंसारी, एसडीपीओ विद्यासागर, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.