ETV Bharat / state

Supaul Crime News: ड्राइवर के सिर में गोली मारकर मुर्गा लदा पिकअप लूटा, भागने के दौरान एक्सीडेंट - Supaul News

बिहार के सुपौल में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने मुर्गा लदे पिकअप को लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर ड्राइवर के सिर पर गोली मार दी. गंभीर स्थिति में ड्राइवर का इलाज जारी है. जानें पूरा मामला..

Criminals shot pickup driver in head
Criminals shot pickup driver in head
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 2:07 PM IST

अपराधियों ने बंगाल के ड्राइवर के सिर पर मारी गोली

सुपौल: पश्चिम बंगाल के ड्राइवर को सुपौल में अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना को गुरुवार की रात भपटियाही थाना क्षेत्र के NH 57 पर अंजाम दिया गया. हालांकि पिकअप लूट कर भाग रहे अपराधियों की गाड़ी थोड़ी दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सभी भाग निकले. पुलिस ने मुर्गा लदे पिकअप को बरामद कर लिया है.

पढ़ें- Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, तीन बेटियों के जन्म से था नाराज

सुपौल में ड्राइवर को मारी गोली: पिकअप का ड्राइवर और खलासी दो लोग गाड़ी में मौजूद थे. बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले बुद्धदेव ने बताया कि अपराधियों की संख्या आठ थी और सबके पास हथियार थे. जब ड्राइवर ने उनका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सिर पर गोली मार दी और फिर गाड़ी में लूटपाट की गई. अपराधियों के जाने के बाद जख्मी रूप से घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सकों ने ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बंगाल जा रहा था ड्राइवर: जब ड्राइवर का सिटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उसके सिर में गोली फंसी हुई है. चिकित्सकों ने सदर अस्पताल से ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसके बाद ड्राइवर को दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. चालक की पहचान बंगाल के नदिया के नाकासापारा थाना क्षेत्र के निवासी विश्वजीत दास (40 वर्षीय) के रूप में हुई है. इधर सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली.

"मुजफ्फरपुर से वेस्ट बंगाल जा रहा था. NH 57 पर सरायगढ़ से आगे जाने के बाद 8 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखा कर गाड़ी को रोक दिया और मारपीट करने लगे. जिसके बाद ड्राइवर को सिर में गोली मारकर मुर्गा लदे पिकअप को लेकर फरार हो गए."- बुद्धदेव, खलासी

"मुजफ्फरपुर से पिकअप पर मुर्गा लादकर ड्राइवर और खलासी बंगाल के नदिया जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी को रोका और फिर लूटपाट शुरू कर दी. विश्वजीत दास ने विरोध किया तो उसके सिर पर गोली मार दी."- कुमार इंद्रप्रकाश, सदर डीएसपी

अपराधियों ने बंगाल के ड्राइवर के सिर पर मारी गोली

सुपौल: पश्चिम बंगाल के ड्राइवर को सुपौल में अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना को गुरुवार की रात भपटियाही थाना क्षेत्र के NH 57 पर अंजाम दिया गया. हालांकि पिकअप लूट कर भाग रहे अपराधियों की गाड़ी थोड़ी दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सभी भाग निकले. पुलिस ने मुर्गा लदे पिकअप को बरामद कर लिया है.

पढ़ें- Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, तीन बेटियों के जन्म से था नाराज

सुपौल में ड्राइवर को मारी गोली: पिकअप का ड्राइवर और खलासी दो लोग गाड़ी में मौजूद थे. बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले बुद्धदेव ने बताया कि अपराधियों की संख्या आठ थी और सबके पास हथियार थे. जब ड्राइवर ने उनका विरोध किया तो अपराधियों ने उसके सिर पर गोली मार दी और फिर गाड़ी में लूटपाट की गई. अपराधियों के जाने के बाद जख्मी रूप से घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सकों ने ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बंगाल जा रहा था ड्राइवर: जब ड्राइवर का सिटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उसके सिर में गोली फंसी हुई है. चिकित्सकों ने सदर अस्पताल से ड्राइवर को हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसके बाद ड्राइवर को दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. चालक की पहचान बंगाल के नदिया के नाकासापारा थाना क्षेत्र के निवासी विश्वजीत दास (40 वर्षीय) के रूप में हुई है. इधर सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली.

"मुजफ्फरपुर से वेस्ट बंगाल जा रहा था. NH 57 पर सरायगढ़ से आगे जाने के बाद 8 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखा कर गाड़ी को रोक दिया और मारपीट करने लगे. जिसके बाद ड्राइवर को सिर में गोली मारकर मुर्गा लदे पिकअप को लेकर फरार हो गए."- बुद्धदेव, खलासी

"मुजफ्फरपुर से पिकअप पर मुर्गा लादकर ड्राइवर और खलासी बंगाल के नदिया जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी को रोका और फिर लूटपाट शुरू कर दी. विश्वजीत दास ने विरोध किया तो उसके सिर पर गोली मार दी."- कुमार इंद्रप्रकाश, सदर डीएसपी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.