सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के हटवरिया मोड़ के पास तीन अपराधियों ने कुन्नी (भूसा) व्यापारियों से दिनदहाड़े हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद व्यापारियों ने पिपरा थाना को घटना की जानकारी दी. वहीं, सूचना मिलते ही एसआई रामस्वरूप कुमार और विजय कुमार पासवान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गए.
व्यापारियों से 75 हजार रुपये छीने
बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के तीन भूसा व्यापारी चालक कुंदन कुमार के साथ पिकअप वैन से भूसा खरीदने निर्मली जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने हटवरिया मोड़ के पास पिकअप वैन को हथियार के बल पर ओवरटेक कर घेर लिया. इसके बाद सभी व्यापारी से कुल 75 हजार रुपये छीन लिए.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पीड़ित ने घटना की जानकारी पिपरा थाना को दी. मौके पर पिपरा पुलिस एसआई रामस्वरूप कुमार और विजय कुमार पासवान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी कर छापेमारी कर रही है.
दिन दहाड़े घटना को दिया अंजाम
बता दें कि सुपौल-सिंहेश्वर रोड में उसी स्थान पर चार दिन पहले अपराधियों ने मवेशी व्यापारियों से हथियार के बल पर 2 लाख रूपये लूट लिए थे. उस घटना में भी तीन बाइक पर 3 अपराधी सवार थे. जिन्होंने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था.