सुपौल: बिहार के सुपौल में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. एक युवक ने पत्नी के छोड़कर जाने के वियोग में जान दे दी. यह मामला मरौना थाना क्षेत्र के मरौना उत्तर पंचायत स्थित कुशमौल वार्ड नंबर 05 का है. यहां मंगलवार की रात एक 25 वर्षीय युवक ने जान दे दी. मृतक की पहचान कुशमौल वार्ड नंबर 05 निवासी योगेंद्र मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र अजीत मुखिया के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : सुपौल में परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, वजहों का अब तक खुलासा नहीं
मृतक ने की थी दो-दो शादियां : घटना के संबंध में युवक के पिता योगेंद्र मुखिया ने बताया कि अजीत ने दो लड़की से शादी की थी. पहली शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व सुपौल के गढ़िया गांव में हुई थी. इससे उसे दो बेटी हुई थी. लेकिन पहली पत्नी ने उसे एक साल पहले ही उसे छोड़ दिया था. इसके बाद युवक ने चार महीना पूर्व दूसरी शादी मधेपुर थाना क्षेत्र के महिसाम गांव में की. इस बार फिर युवक की दूसरी पत्नी भी उसे छोड़ कर दो महीना पूर्व मायके चली गई थी.
मानसिक रूप से परेशान था युवक : इसके बाद से ही युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था. युवक ने हर दिन की तरह मंगलवार की रात में खाना खाया और मोबाइल से किसी से बात करते हुए घर को अंदर से बंद कर सोने के लिए चला गया. बुधवार की दोपहर जब उसकी बहन वंदना कुमारी ने देर तक अपने भाई को सोया हुआ देखा तो उसको जगाने का प्रयास की. लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद जब परिजनों ने झांक कर देखा तो होश उड़ गये. युवक मृत पड़ा था.
राजमिस्त्री का काम करता था अजीत : इसके बाद इसकी सूचना परिजनों ने मरौना थाना को दे दी. जानकारी मिलते ही निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इधर घटना को लेकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई है. बताया जा रहा है मृतक अजीत कुमार पेशे से राजमिस्त्री का काम करता था. वह दो भाई व एक बहन है. मृतक भाई में सबसे बड़ा था. छोटा वहीं बहन वंदना कुमारी शादीशुदा हैं.
"युवक के आत्महत्या की सूचना मिली है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है" - कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष, मरौना