सुपौल: बिहार के सुपौल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस घटना में दो तरह की बात सामने आ रही है. ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं मायके वालों ने इसे हत्या करार दिया है. बताया जा रहा है कि महिला का अश्लील वीडियो वायरल हो गया था. इस कारण उसने जान दे दी. घटना की सूचना के बाद राजेश्वरी ओपी प्रभारी अमित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: सुपौल में जहर खाने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप: घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता जो अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं, वह अपने परिजनों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए छातापुर थाना अग्रसारित कर दिया. आवेदन में हत्या का आरोप लगाते पति सहित चार लोगों को नामजद किया गया है.
ससुराल वाले बता रहे आत्महत्या की बात: महिला ने अश्लील वीडियो के कारण वहीं ससुराल पक्ष के लोग इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं.पति और सास ने बताया कि घटना के दिन मृतका सहित घर के सभी सदस्य मूंग तोड़ने खेत गये थे. वहां महिला तबीयत खराब रहने की बात कह कर घर आ गयी. खेत से लौटने पर देखा कि वह अपने कमरे में जमीन पर गिरी पड़ी थी और गले में साड़ी का फंदा था. बताया कि मृतका का अपने भांजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. भांजा अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है और शादीशुदा है.
भांजे से प्रेम-प्रसंग की बात आ रही सामने: भांजे ने मृतका का मोबाइल में अश्लील फोटो व वीडियो बना रखा था. भांजे की पत्नी ने जब मोबाइल में अश्लील फोटो देखी, तो आक्रोशित होकर उसे सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया. फोटो वायरल होने से लोक लज्जा के कारण महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने घरेलू हिंसा में हत्या करने का आरोप लगाते चार लोगों को नामजद किया है. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम हो पायेगी. अनुसंधान प्रारंभ कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"मृतका के पिता ने घरेलू हिंसा में हत्या करने का आरोप लगाते चार लोगों को नामजद किया है. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम हो पायेगी. अनुसंधान प्रारंभ कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" - अमित कुमार, ओपी प्रभारी