सुपौल: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर मजदूरों को निशाना बनाया (Bihar labourers shot by terrorists) है. जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के गगरान में आतंकियों ने तीन मजदूरों को गोली मार दी. घटना गुरुवार (13 जुलाई) की रात की है. ये तीनों मजदूर बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं. गोली लगने के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः Non-Locals shot by Terrorists in Shopian: शोपियां में तीन गैर स्थानीय मजदूरों पर फायरिंग, तीन घायल
शोपियां में बिहार के तीन मजदूरों को गोली मारी : घटना के बाद पुलिस और सेना के जवान शोपियां के गगरान की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में जुटे रहे. कश्मीर जोन की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि घायलों की पहचान अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव के रूप में हुई है.
तीनों मजदूर बिहार के सुपौल जिले के निवासी : सभी तीनों मजदूर बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है. इधर सुपौल एसपी का कहना है कि परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिजनों का पता लगाने में जुटे हैं.
"इस तरह की सूचना सामने आ रही है, लेकिन कोई आधिकारिक रूप से पूरी जानकारी नहीं है कि तीनों मजदूर सुपौल के किस इलाके से हैं. जानकारी आते ही मजदूरों के परिजनों से संपर्क किया जाएगा. जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी." - शैशव यादव, एसपी, सुपौल
आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी : रिपोर्ट के मुताबिक, शोपियां के गगरान इलाके में दो नकाबपोश आतंकियों ने तीनों मजदूरों पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के तुरंत बाद तीनों को एसएमएचएस श्रीनगर में भर्ती कराया गया. फायरिंग करने के बाद दोनों हमलावर भाग निकले. यह घटना रात के करीब 8.30 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है. हालांकि आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.