ETV Bharat / state

Supaul Crime : सुपौल में 480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, 5 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार - ETV Bharat News

सुपौल में ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसके साथ ही पांच तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बरामद ब्राउन शुगर की मात्रा 480 ग्राम है. गिरफ्तार तस्करों में चार पश्चिम बंगाल के हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में ब्राउन शुगर की तस्करी
सुपौल में ब्राउन शुगर की तस्करी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 9:34 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सिमराही बाजार से लगभग आधा किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमराही के एक होटल के सामने से 480 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें : सुपौल में ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, बंगाल से लाता था मादक पदार्थ

होटल में होनी थी डील : गुरुवार को राघोपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि राघोपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्राउन शुगर लेकर कुछ तस्कर सिमराही बाजार पहुंचे हुए हैं. इसे लेने मधुबनी जिला से एक युवक आने वाला है. उसकी डिलिंग सिमराही बाजार स्थित एक होटल के पास की जानी है. डीएसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की.

एनएच-106 के पास से हुई गिरफ्तारी : छापेमारी टीम में मजिस्ट्रेट के रूप में राघोपुर बीडीओ ओम प्रकाश के साथ साथ थानाध्यक्ष रजनीश केसरी, पुअनि बालेश्वर कुमार, सअनि अयोध्या प्रसाद राम सहित पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि होटल के सामने एनएच 106 किनारे पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे, जो पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस बल के सहयोग से सभी को वहीं घेरकर पकड़ लिया गया.

चार तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले : डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदह जिला के कलियाचौक थाना क्षेत्र के मोसीमपुर निवासी अब्दुल रज्जाक के पुत्र अब्दुल हलीम, दूसरे की मोसीमपुर निवासी ईशा शेख के पुत्र मो अयूब अंसारी, तीसरा कलियाचौक थाना क्षेत्र के बामोनग्राम निवासी हसन अली के पुत्र रूबैल हुसैन है. वहीं चौथा मोसीमपुर निवासी वसीम शेख का पुत्र अशीम शेख और पांचवा मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के बेलही गांव निवासी चुल्हाई यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव है.

मणिपुर से मंगाई जाती है ड्रग्स: पूछताछ करने के क्रम में पकड़ाये अब्दुल हलीम, अयुब अंसारी, रूबैल हुसैन एवं अशीम शेख उर्फ वसीम शेख ने बताया कि अब्दुल हलीम के पास से 104 ग्राम, मो अयुब अंसारी के पास से 104 ग्राम, रूबैल हुसैन के पास से 104 ग्राम, अशीम शेख उर्फ वसीम शेख के पास से 104 ग्राम तथा राहुल कुमार यादव के पास से 64 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. बताया कि गिरफ्तार अब्दुल हलीम ने बताया कि वे लोग ड्रग्स मणिपुर से मंगाकर पश्चिम बंगाल, बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल तक में बेचते हैं.

"तस्करों के पास से बरामद ब्राउन शुगर जैसे दिखने वाले पदार्थ की नारकोटिक्स डिटेक्शन किट के माध्यम से जांच की गई तो बरामद सामान ब्राउन शुगर मिली. उसके बाद सभी आरोपी को बरामद ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर राघोपुर थाना लाया गया. यहां सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है".-पंकज कुमार मिश्रा, डीएसपी

सुपौल: बिहार के सुपौल में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सिमराही बाजार से लगभग आधा किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमराही के एक होटल के सामने से 480 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें : सुपौल में ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, बंगाल से लाता था मादक पदार्थ

होटल में होनी थी डील : गुरुवार को राघोपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि राघोपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्राउन शुगर लेकर कुछ तस्कर सिमराही बाजार पहुंचे हुए हैं. इसे लेने मधुबनी जिला से एक युवक आने वाला है. उसकी डिलिंग सिमराही बाजार स्थित एक होटल के पास की जानी है. डीएसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की.

एनएच-106 के पास से हुई गिरफ्तारी : छापेमारी टीम में मजिस्ट्रेट के रूप में राघोपुर बीडीओ ओम प्रकाश के साथ साथ थानाध्यक्ष रजनीश केसरी, पुअनि बालेश्वर कुमार, सअनि अयोध्या प्रसाद राम सहित पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने देखा कि होटल के सामने एनएच 106 किनारे पांच व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे, जो पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस बल के सहयोग से सभी को वहीं घेरकर पकड़ लिया गया.

चार तस्कर पश्चिम बंगाल के रहने वाले : डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदह जिला के कलियाचौक थाना क्षेत्र के मोसीमपुर निवासी अब्दुल रज्जाक के पुत्र अब्दुल हलीम, दूसरे की मोसीमपुर निवासी ईशा शेख के पुत्र मो अयूब अंसारी, तीसरा कलियाचौक थाना क्षेत्र के बामोनग्राम निवासी हसन अली के पुत्र रूबैल हुसैन है. वहीं चौथा मोसीमपुर निवासी वसीम शेख का पुत्र अशीम शेख और पांचवा मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के बेलही गांव निवासी चुल्हाई यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव है.

मणिपुर से मंगाई जाती है ड्रग्स: पूछताछ करने के क्रम में पकड़ाये अब्दुल हलीम, अयुब अंसारी, रूबैल हुसैन एवं अशीम शेख उर्फ वसीम शेख ने बताया कि अब्दुल हलीम के पास से 104 ग्राम, मो अयुब अंसारी के पास से 104 ग्राम, रूबैल हुसैन के पास से 104 ग्राम, अशीम शेख उर्फ वसीम शेख के पास से 104 ग्राम तथा राहुल कुमार यादव के पास से 64 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. बताया कि गिरफ्तार अब्दुल हलीम ने बताया कि वे लोग ड्रग्स मणिपुर से मंगाकर पश्चिम बंगाल, बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल तक में बेचते हैं.

"तस्करों के पास से बरामद ब्राउन शुगर जैसे दिखने वाले पदार्थ की नारकोटिक्स डिटेक्शन किट के माध्यम से जांच की गई तो बरामद सामान ब्राउन शुगर मिली. उसके बाद सभी आरोपी को बरामद ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर राघोपुर थाना लाया गया. यहां सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है".-पंकज कुमार मिश्रा, डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.