सुपौलः बिहार के सुपौल में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में एक नवविवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ेंः Gaya Crime: सासाराम के रहने वाले डेंटिस्ट की गया में संदिग्ध मौत, कमरे में जमीन पर पड़ा मिला शव
ससुराल वालों पर हत्या का आरोपः मृतका की पहचान मो. शमीम उर्फ सम्मो साफी की पत्नी शमसा प्रवीण (23) के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची समशा के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों ने बताया कि ससुराल वाले दहेज में फ्रीज, वाशिंग मशीन और बाइक की डिमांड कर रहे थे. नहीं देने पर शमसा को मार दिया गया. मायके वालों ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
कमरे से शव बरामदः मायके वालों ने बताया कि समशा का निकाह 12 फरवरी को मो. शमीम से कराया गया था. निकाह के समय घर वालों ने दो लाख 10 हजार रुपए का उपहार दिया था. लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले लगातार समानों की डिमांड कर रहे थे. ससुराल वाले शमसा को लगातार प्रताड़ित किया करते थे. मायके वालों ने बताया कि शनिवार को बेटी की पड़ोसी ने घटना की जानकारी दी थी. जब पहुंचे तो शमसा का शव बरामद किया गया.
जेठानी से पूछताछः पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतका की जेठानी को थाने लाई है. उसने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन उसके पति और उसमें विवाद हुआ था. इसके बाद वह खाना खाने के बाद कमरे में चली गई थी. कमरे में क्या हुआ, इसकी जानकारी उसे नहीं है. उसने बताया कि शमसा शादी के बाद चिड़चिड़ा रहा करती थी. मृतका का पति, ससुर और देवर कश्मीर में रहते हैं.
"शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतका की जेठानी का बयान लिया गया है. मायके वालों की ओर से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -रजनीश कुमार केशरी, थानाध्यक्ष, राघोपुर थाना