ETV Bharat / state

Supaul News: पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरजिला गिरोह के 3 अपराधी, बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे - ईटीवी भारत न्यूज

सुपौल में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों अपराधी को वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोच लिया. उसके पास से हथियार बरामद किया है. पुलिस फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में तीन अपराधी गिरफ्तार
सुपौल में तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 7:27 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से अंतरजिला गिरोह के तीन सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अपराधी का एक अल्टो कार, एक ट्रैक्टर, पांच बाइक और तीन मोबाइल भी जब्त किया. हिरासत में लिये गये तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: Supaul Crime News: सुपौल में लूट और छिनतई का खुलासा, सरगना के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

सुपौल में तीन अपराधी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने सोमवार को बताया कि सूचना मिली थी कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रतापगंज थानाध्यक्ष ने इलाके की घेराबंदी करते छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोच लिया. दरअसल बीरबल गांव के वार्ड नंबर 15 में स्थानीय निवासी अमर कुमार के घर पर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ हथियार बंद अपराधी इकट्ठा हुये थे.

अपराधियों की पहचान कर पुलिस कर रही छापेमारी: पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुशहा वार्ड नंबर 13 निवासी इन्द्रनारायण यादव, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के परसा बीरबल वार्ड नंबर 15 निवासी प्रदीप कुमार और मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही निवासी अरविन्द कुमार यादव को एक लोडेड देसी कट्टा, दो लोडेड मास्केट के साथ गिरफ्तार किया. अन्य अपराधी मौके से फरार हो गये. घटनास्थल से भागने में सफल रहने वाले अपराधियों की पहचान कर लिया गया है. पहचान किए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अरविंद का अपराध से है पुराना रिश्ता: मधेपुरा जिले के रामपुर लाही निवासी अपराधी अरविंद यादव का अपराध से पुराना रिश्ता है.उस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें मधेपुरा जिला के शंकरपुर, बिहारीगंज व सिंहेश्वर थाना में लगभग सात मामले दर्ज हैं. अरविंद यादव पर सबसे पहला मामला वर्ष 2006 में बिहारीगंज थाना कांड संख्या 44/2006 दर्ज हुआ. इसके बाद तो अरविंद का अपराध के दुनिया से रिश्ता बढ़ता ही गया. एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ शंकरपुर थानाकांड संख्या 58/2013, 30/2016, 150/2020, 129/2015, 127/2016 एवं सिंहेश्वर थानाकांड संख्या 22/2011 दर्ज है.

अरविंद को जमीन कब्जा कराने में है महारथ हासिल: गिरफ्तार अपराधी अरविंद को जमीन कब्जा कराने में महारथ हासिल है. वह शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही ग्राम कचहरी के सरपंच पति है और इसका संबंध गिरफ्तार अपराधी इंद्रनारायण यादव के साथ है. बताया कि मामले में दो एफआईआर दर्ज किये गये हैं. एक पुलिस द्वारा और एक पीड़ित अमर द्वारा जिसमें 06 लोगों को नामजद किया गया है.

सुपौल: बिहार के सुपौल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से अंतरजिला गिरोह के तीन सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अपराधी का एक अल्टो कार, एक ट्रैक्टर, पांच बाइक और तीन मोबाइल भी जब्त किया. हिरासत में लिये गये तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: Supaul Crime News: सुपौल में लूट और छिनतई का खुलासा, सरगना के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

सुपौल में तीन अपराधी गिरफ्तार: पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने सोमवार को बताया कि सूचना मिली थी कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं. वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रतापगंज थानाध्यक्ष ने इलाके की घेराबंदी करते छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोच लिया. दरअसल बीरबल गांव के वार्ड नंबर 15 में स्थानीय निवासी अमर कुमार के घर पर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ हथियार बंद अपराधी इकट्ठा हुये थे.

अपराधियों की पहचान कर पुलिस कर रही छापेमारी: पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुशहा वार्ड नंबर 13 निवासी इन्द्रनारायण यादव, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के परसा बीरबल वार्ड नंबर 15 निवासी प्रदीप कुमार और मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही निवासी अरविन्द कुमार यादव को एक लोडेड देसी कट्टा, दो लोडेड मास्केट के साथ गिरफ्तार किया. अन्य अपराधी मौके से फरार हो गये. घटनास्थल से भागने में सफल रहने वाले अपराधियों की पहचान कर लिया गया है. पहचान किए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अरविंद का अपराध से है पुराना रिश्ता: मधेपुरा जिले के रामपुर लाही निवासी अपराधी अरविंद यादव का अपराध से पुराना रिश्ता है.उस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें मधेपुरा जिला के शंकरपुर, बिहारीगंज व सिंहेश्वर थाना में लगभग सात मामले दर्ज हैं. अरविंद यादव पर सबसे पहला मामला वर्ष 2006 में बिहारीगंज थाना कांड संख्या 44/2006 दर्ज हुआ. इसके बाद तो अरविंद का अपराध के दुनिया से रिश्ता बढ़ता ही गया. एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ शंकरपुर थानाकांड संख्या 58/2013, 30/2016, 150/2020, 129/2015, 127/2016 एवं सिंहेश्वर थानाकांड संख्या 22/2011 दर्ज है.

अरविंद को जमीन कब्जा कराने में है महारथ हासिल: गिरफ्तार अपराधी अरविंद को जमीन कब्जा कराने में महारथ हासिल है. वह शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही ग्राम कचहरी के सरपंच पति है और इसका संबंध गिरफ्तार अपराधी इंद्रनारायण यादव के साथ है. बताया कि मामले में दो एफआईआर दर्ज किये गये हैं. एक पुलिस द्वारा और एक पीड़ित अमर द्वारा जिसमें 06 लोगों को नामजद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.