सुपौल: बिहार के सुपौल में सड़क हादसे के बाद एक बच्चे की मौत (Child Dies in Supaul) की वजह हैरान कर देने वाली है. 5वीं क्लास का एक बच्चा सड़क हादसे में घायल हो गया. बच्चा स्कूल जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक की टक्कर से वह घायल हो गया. जिस बाइक से उसकी टक्कर हुई, वो लोग हादसे के बाद इतने डर गए कि बच्चे को बाइक पर अपने साथ ले गए. रास्ते में बच्चे की मौत (Child Dies in Road Accident in Supaul) हो गई. बच्चे का बोरे में बंद शव घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर से बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत
घायल बच्चे को साथ ले गया बाइक सवार: घटना को लेकर मृतक के परिजन का आरोप है कि 11 वर्षीय संजीव कुमार सुबह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी. आरोप है कि बाइक सवार जख्मी बच्चे को उठाकर वहां भाग गये काफी खोजबीन के बाद बच्चे की लाश निर्मली के थरिया गांव के समीप नदी किनारे मिली है. आरोप है कि बाइक सवार ने बच्चे की मौत के बाद उसके शव को बोरे में भककर 20 किलोमीटर दूर नदी किनारे फेंक दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक की पहचान पंचगछिया गांव के रहने वाले ध्रुव कुमार के रूप में की गई है. नदी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Bagaha : बगहा में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP