ETV Bharat / state

सुपौल: खेलने के दौरान पोखर में गिरा बच्चा, डूबने से गई जान - पोखर में डूबने से बच्चे की मौत

सुपौल के लौकहा इलाके में तीन वर्षीय बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे की मां खाना बना रही थी. इस बीच बच्चा खेलते हुए पोखर की तरफ चला गया.

पोखर में डूबने से बच्चे की मौत
पोखर में डूबने से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:37 PM IST

सुपौल: लौकहा ओपी क्षेत्र के लौकहा वार्ड नंबर 12 में खेलने के दौरान पोखर में डूबने से एक 03 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची लौकहा ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.

खेलने के दौरान घटी घटना
लौकहा वार्ड नंबर 12 निवासी खगेश शर्मा मृतक के पिता ने बताया कि वह दूसरे गांव मेंं ट्रैक्टर चलाने गया था. घर के अन्य सदस्य मजदूरी करने के लिए खेत में चले गए. घर में उनके 03 वर्षीय पुत्र मनशन कुमार व उनकी पत्नी थी. पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी बीच बच्चा बाहर खेलने के लिए चला गया. करीब 1 घंटे तक बच्चा वापस घर नहीं आया तो बच्चे की खोजबीन की जाने लगी. काफी खोजबीन किए जाने के बाद बच्चा जब नहीं मिला तो आसपास के लोगों ने भी खोजबीन शुरू की. इस बीच किसी ने पोखर में बच्चे को देखा.

ये भी पढ़ें- निजी क्लीनिक में पंखे से लटकी मिली कम्पाउंडर की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

परिवार में मचा कोहराम
बच्चे की मौत के बाद एक तरफ जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं आसपास के इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि खगेश शर्मा का एक ही पुत्र था. जिसकी मौत हो गई. ओपी अध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

सुपौल: लौकहा ओपी क्षेत्र के लौकहा वार्ड नंबर 12 में खेलने के दौरान पोखर में डूबने से एक 03 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची लौकहा ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.

खेलने के दौरान घटी घटना
लौकहा वार्ड नंबर 12 निवासी खगेश शर्मा मृतक के पिता ने बताया कि वह दूसरे गांव मेंं ट्रैक्टर चलाने गया था. घर के अन्य सदस्य मजदूरी करने के लिए खेत में चले गए. घर में उनके 03 वर्षीय पुत्र मनशन कुमार व उनकी पत्नी थी. पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी बीच बच्चा बाहर खेलने के लिए चला गया. करीब 1 घंटे तक बच्चा वापस घर नहीं आया तो बच्चे की खोजबीन की जाने लगी. काफी खोजबीन किए जाने के बाद बच्चा जब नहीं मिला तो आसपास के लोगों ने भी खोजबीन शुरू की. इस बीच किसी ने पोखर में बच्चे को देखा.

ये भी पढ़ें- निजी क्लीनिक में पंखे से लटकी मिली कम्पाउंडर की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

परिवार में मचा कोहराम
बच्चे की मौत के बाद एक तरफ जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं आसपास के इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि खगेश शर्मा का एक ही पुत्र था. जिसकी मौत हो गई. ओपी अध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.