सुपौल: भपटियाही थाना क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध 23.95 किलोमीटर के पास गुरुवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन ने 8 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची नोखा पंचायत के नोनपार गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी प्रदीप साह की पुत्री अंशु कुमारी बतायी गयी है.
मुआवजे की मांग
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोसी पूर्वी तटबंध इंडों-नेपाल रोड मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. घटनास्थल पर पत्थर और बांस-बल्ले से इंडो नेपाल रोड को जाम कर प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे.
सड़क पार कर रही थी बच्ची
घटना के मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बच्ची घटना के समय अपनी दादी के साथ सड़क पार कर रही थी. तभी जल संसाधन मंत्री संजय झा के काफिले में शामिल गाड़ी ने बच्ची को कुचल दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जल संसाधन विभाग के मंत्री के काफिले में 15 से 20 गाड़ियां थी. जिसमें पीछे वाली गाड़ी ओवरटेक करने के दौरान रोड किनारे खड़ी बच्ची को रौंद दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना था कि मंत्री खुद यहां आकर पीड़ित परिवारों से मिलें और उचित मुआवजा दें. जिसके बाद ही जाम को समाप्त किया जाएगा. हालांकि घटना के बाद पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने काफी मशक्कत और प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम समाप्त कराया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर मौजूद सदर एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि किस गाड़ी से दुर्घटना हुई है, अभी पता नहीं चला है. इसकी जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
जाम स्थल पर वीरपुर एसडीपीओ रामानंद कौशल, सुपौल एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ संजय कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष राघव शरण, प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती, राघोपुर थानाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद थे.
डीएम ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने पर डीएम महेंद्र कुमार और एसपी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के समय उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की पूरी जानकारी ली. मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंत्री का काफिला जा रहा था. इसी बीच काफिले की एक गाड़ी ने ओवरटेक करने के क्रम में बच्ची को ठोकर मार दिया.
मुआवजे का दिया आश्वासन
ठोकर मार कर भाग रहे गाड़ी को जब रोकने का प्रयास किया गया तो, वाहन चालक ने रोकने वाले के तरफ ही गाड़ी मोड़ दिया. जिससे लोग भाग खड़े हुए. हालांकि मंत्री के काफिले में शामिल तीन गाड़ियों को ग्रामीणों ने सिमरी गांव के पास पकड़ लिया गया. जिसमें एक गाड़ी पर जल संसाधन विभाग और एक अन्य वाहन पर प्रदेश महासचिव युवा जदयू का बोर्ड लगा था. जिसे प्रशासन ने मुआवजे का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों से मुक्त कराया.
जांच का निर्देश
डीएम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जिसके बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दुर्घटना के बारे में वीरपुर पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि उन्हें वीरपुर पहुंचने के बाद पता चला कि काफिले के पीछे की गाड़ी से दुर्घटना हुई है. इस मामले में डीएम और पुलिस कप्तान को घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच का निर्देश दिया गया है.