सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें बस के कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें- Accident In Siwan: दो ट्रकों के उड़े परखच्चे, 1 की मौत 3 घायल
भीषण सड़क हादसा
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी थी. चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था. घायलों की चीख पुकार सुनकर भारी भीड़ जमा हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों, पुलिस और रेफरल अस्पताल राघोपुर के कर्मियों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
डिवाइडर से टकरा कर पलटी बस
प्रत्यक्षदर्शी सीताराम साह एवं उमेश कुमार साह ने बताया कि वे लाइन होटल के पास खड़े थे. तभी देखा कि छातापुर से सुपौल जाने वाली बस पेट्रोल पंप के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और बस पलट गई.
जिसके बाद बस के अंदर चीख पुकार मच गयी. यह देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे और बस से घायलों निकाला.
बस के नीचे दब गया था कंडक्टर
कंडक्टर बस के नीचे दब गया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के कुशहर माल निवासी 40 वर्षीय नुनूलाल यादव के रूप में की गई है.
वहीं, इस घटना में एक महिला का बायां हाथ कटकर सड़क पर ही गिर गया. उसकी पहचान हरिपुर निवासी गीता देवी के रूप में की गई.
एक दर्जन जख्मी रेफर
घटना के बाद रेफरल अस्पताल राघोपुर के दो एम्बुलेंस सहित दो प्राइवेट एम्बुलेंस एवं प्रतापगंज अस्पताल, बसंतपुर अस्पताल, सरायगढ़ अस्पताल से भी एक-एक एम्बुलेंस को तत्काल ही मौके पर भेजा गया.
जिसके माध्यम से सभी घायलों को पहले रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद लगभग एक दर्जन घायलों को सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया. जिसमें आधा दर्जन लोगों की हालत काफी नाजुक बनी हुई थी.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक घायल
कार्रवाई में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में लापरवाही बरतने को लेकर मृतक के पुत्र के आवेदन पर ड्राइवर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस बस को थाना ले आई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.