सुपौल: बिहार के सुपौल में आयोजित बिहार (Bihar State Junior Badminton Championship) राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशीप (अंडर-17) के अंतिम दिन सुपौल के इंडोर स्टेडियम में मैच का परिणाम मिला जुला रहा. बालक एकल वर्ग के फाइनल में क्वालीफाई कर आए मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने शानदार प्रदर्शन (Tanveer Ahmed Won Badminton Match) करते हुए मुजफ्फरपुर के ही अमृत राज को 21-14, 21-10 से हरा कर खिताब अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें- नॉन-इंटरलॉकिंग के कारण 24 से 28 दिसंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल, चेक कर लें लिस्ट
बता दें कि बालक युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में भी तनवीर अहमद एवं अमृत राज की जोड़ी ने नवादा के राज आर्यन एवं पटना के कार्तिक की जोड़ी को 21-17, 21-10 से हराया. तनवीर अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया है. और बालक एकल और बालक युगल वर्ग दोनों प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर दोहरा खिताब अपने नाम कर लिया है.
वहीं, बालिका एकल वर्ग में पटना की श्रीजा ने भागलपुर की सानवी आनंद को कड़े मुकाबले में 21-16, 21-18 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया है, जबकि बालिका युगल मुकाबले में पटना की सारा कौसर एवं कैमूर की फिजा हसन की जोड़ी ने भागलपुर की सानवी आनंद एवं गया की रान्या राणा की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 22-20, 21-19 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- 'बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है'
सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया है, इस मौके पर डीएम ने खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में छिपे प्रतिभा को निखारने का टिप्स खिलाड़ियों को दिया है. इस अवसर पर कटिहार के एडिशनल प्रिंसिपल जज कौशल, बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव केएन जायसवाल, सदर अंचलाधिकारी प्रिंस राज, डॉ विजय शंकर चौधरी, राघवेंद्र झा, विनय भूषण सिंह समेत शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP