ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra : नीतीश कुमार आज सुपौल दौरे पर, मल्हनी गांव जाएंगे CM - Nitish Kumar on Supaul Visit

सीएम नीतीश कुमार की सामाधान यात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra) आज सुपौल पहुंच रहे हैं. आईटीआई परिसर में दो हेलीपैड का निर्माण किया गया है. जहां सीएम का हेलिकॉप्टर लैंड होगा. उनके आगमन को लेकर एक तरफ जहां प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है, वहीं जेडीयू के कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 7:03 AM IST

सुपौल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज सुपौल दौरे पर आ रहे हैं. समाधान यात्रा के तहत सीएम सदर प्रखंड के मल्हनी गांव जाएंंगे. जहां विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकासात्मक कार्यों का जायजा लेंगे. वहीं गांव के आदिवासी समूह के लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. गांव की हर गली, चौक-चौराहे पर सरकार की ओर से चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं का होर्डिंग लगाया गया है. जिस ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं. बीएसएस कॉलेज रोड में कई जगहों पर बेरियर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: CM Samadhan Yatra: आखिरी दौर में समाधान यात्रा, इस दिन पूर्णिया और बेगूसराय आएंगे नीतीश

नीतीश कुमार सुपौल दौरे पर: वहीं सड़क किनारे सीएम के स्वागत में जेडीयू नेताओं ने बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाए गए हैं. सड़क किनारे पौधे का रंग-रोगन, आहर और पोखर की सफाई की गई है. मल्हनी गांव के उक्रमवि हसना टोला में जीविका का स्टॉल लगाया गया है. जहां बीपीएम सुभाषचंद्र बोस सहित जीविका कर्मी कैंप करते दिखाई दिए. मौके पर मौजूद जीविका बीपीएम ने बताया कि स्टॉल पर जीविका दीदी द्वारा निर्मित हारमोनियम, नीरा, मुरही, खाजा, नर्सरी आदि का स्टॉल लगाया गया है, जोकि आकर्षण का केंद्र बना है.

आंगनाबाड़ी केंद्र पर दिखी समुचित व्यवस्था: मल्हनी पंचायत सरकार भवन के रास्ते में सड़क किनारे मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 136 अवस्थित है. जिसको खूब सजाया गया है. केंद्र में स्कूल पूर्व बच्चे के बैठने के लिए आकर्षक बैंच डेस्क लगाया गया है. वहीं रसोई घर, शौचालय और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास परियोजना के एलएस सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. जिनके द्वारा केंद्र को सजाया जा रहा था. वहीं पैक्स पर डीसीओ अनिल कुमार गुप्ता अपने कर्मी के साथ कार्य में व्यस्त दिखे.

मल्हनी गांव स्थित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित किए गए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई परिसर को चकाचक कर दिया गया है. इकाई के चाहरदीवारी पर स्वच्छता के संदेश को उकेरा गया है. चाहरदीवारी के चारों ओर पौधरोपण किया गया है. वहीं परिसर में छोटे-छोटे रंगे बिरंगे फूल के पौधे लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

आदिवासी टोला की गयी समुचित सफाई: मल्हनी गांव स्थित आदिवासी टोला की समुचित सफाई की गयी है. टोले के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. वहीं टोले में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत गरीब महिला को बकरी पालन एवं किराना दकान संचालित करने के लिए प्रेरित किया गया है. गांव की महिला किराने दुकान पर कई प्रकार के सामान के साथ बैठी थी. जिन्होंने बताया कि सरकार के तरफ से उनलोगों को यह सुविधा मिला है. अब रोजगार कर अपने घर परिवार को बेहतर भरण पोषण कर सकेंगे.

दिन भर अधिकारियों की दौड़ी रही गाड़ियां: मल्हनी गांव में सुबह से शाम तक जिला प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही. अधिकारी सीएम के आगमन को लेकर पूरी तरह तैयार दिख रहे थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती दिखी. वहीं कई स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती थी. हालांकि इस दौरान कोई भी अधिकारी तैयारी के सदंर्भ में कुछ जानकारी देने से परहेज करते रहे.

मंत्री ने लिया गांव का जायजा: सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव मंगलवार की दोपहर मल्हनी गांव पहुंचे. जिन्होंने पंचायत सरकार भवन स्थित झील सहित हर एक व्यवस्था का जायजा लिया. अचानक गांव में मंत्री को देखकर जेडीयू के कार्यकर्ताओं में जोश दिखा. कार्यकर्ता मंत्री के एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. मंत्री जिला प्रशासन के व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.

सुपौल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज सुपौल दौरे पर आ रहे हैं. समाधान यात्रा के तहत सीएम सदर प्रखंड के मल्हनी गांव जाएंंगे. जहां विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकासात्मक कार्यों का जायजा लेंगे. वहीं गांव के आदिवासी समूह के लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. गांव की हर गली, चौक-चौराहे पर सरकार की ओर से चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं का होर्डिंग लगाया गया है. जिस ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं. बीएसएस कॉलेज रोड में कई जगहों पर बेरियर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: CM Samadhan Yatra: आखिरी दौर में समाधान यात्रा, इस दिन पूर्णिया और बेगूसराय आएंगे नीतीश

नीतीश कुमार सुपौल दौरे पर: वहीं सड़क किनारे सीएम के स्वागत में जेडीयू नेताओं ने बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाए गए हैं. सड़क किनारे पौधे का रंग-रोगन, आहर और पोखर की सफाई की गई है. मल्हनी गांव के उक्रमवि हसना टोला में जीविका का स्टॉल लगाया गया है. जहां बीपीएम सुभाषचंद्र बोस सहित जीविका कर्मी कैंप करते दिखाई दिए. मौके पर मौजूद जीविका बीपीएम ने बताया कि स्टॉल पर जीविका दीदी द्वारा निर्मित हारमोनियम, नीरा, मुरही, खाजा, नर्सरी आदि का स्टॉल लगाया गया है, जोकि आकर्षण का केंद्र बना है.

आंगनाबाड़ी केंद्र पर दिखी समुचित व्यवस्था: मल्हनी पंचायत सरकार भवन के रास्ते में सड़क किनारे मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 136 अवस्थित है. जिसको खूब सजाया गया है. केंद्र में स्कूल पूर्व बच्चे के बैठने के लिए आकर्षक बैंच डेस्क लगाया गया है. वहीं रसोई घर, शौचालय और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है. आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास परियोजना के एलएस सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. जिनके द्वारा केंद्र को सजाया जा रहा था. वहीं पैक्स पर डीसीओ अनिल कुमार गुप्ता अपने कर्मी के साथ कार्य में व्यस्त दिखे.

मल्हनी गांव स्थित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित किए गए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई परिसर को चकाचक कर दिया गया है. इकाई के चाहरदीवारी पर स्वच्छता के संदेश को उकेरा गया है. चाहरदीवारी के चारों ओर पौधरोपण किया गया है. वहीं परिसर में छोटे-छोटे रंगे बिरंगे फूल के पौधे लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

आदिवासी टोला की गयी समुचित सफाई: मल्हनी गांव स्थित आदिवासी टोला की समुचित सफाई की गयी है. टोले के चारों ओर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. वहीं टोले में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत गरीब महिला को बकरी पालन एवं किराना दकान संचालित करने के लिए प्रेरित किया गया है. गांव की महिला किराने दुकान पर कई प्रकार के सामान के साथ बैठी थी. जिन्होंने बताया कि सरकार के तरफ से उनलोगों को यह सुविधा मिला है. अब रोजगार कर अपने घर परिवार को बेहतर भरण पोषण कर सकेंगे.

दिन भर अधिकारियों की दौड़ी रही गाड़ियां: मल्हनी गांव में सुबह से शाम तक जिला प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही. अधिकारी सीएम के आगमन को लेकर पूरी तरह तैयार दिख रहे थे. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती दिखी. वहीं कई स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती थी. हालांकि इस दौरान कोई भी अधिकारी तैयारी के सदंर्भ में कुछ जानकारी देने से परहेज करते रहे.

मंत्री ने लिया गांव का जायजा: सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव मंगलवार की दोपहर मल्हनी गांव पहुंचे. जिन्होंने पंचायत सरकार भवन स्थित झील सहित हर एक व्यवस्था का जायजा लिया. अचानक गांव में मंत्री को देखकर जेडीयू के कार्यकर्ताओं में जोश दिखा. कार्यकर्ता मंत्री के एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. मंत्री जिला प्रशासन के व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.