ETV Bharat / state

सूपौलः विषाक्त मध्याह्न भोजन मामले में ग्रामिणों ने प्राचार्य पर लगाए अनियमितता का आरोप, हंगामा - Toxic meridian food

शनिवार को स्कूल खुलते ही स्थानीय लोगों ने विद्यालय पहुंच कर खूब हंगामा किया. लोगों की मांग थी की प्रखंड के शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंच कर मामले की जांच करे, लेकिन कोई अधिकारी स्कूल नही पहुंचा. इससे आक्रोशित लोगों ने स्कूल के प्रचार्य की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी.

स्कूल में हंगामा
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 3:53 AM IST

सूपौलः जिले के प्रतापगंज प्रखंड के सुखानगर स्थित जयनगरा मध्य विद्यालय में शनिवार को ग्रमिणों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने विद्यालय के हेडमास्टर पर मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया और पुलिस की मौजूदगी में उनकी पिटाई कर दी.
क्या है मामला
दरअसल, शुक्रवार को स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए थे. मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों ने तबीयत ठीक नहीं लगने की शिकायत की तो शिक्षकों ने उन्हें छुट्टी दे दी. रास्ते भर बच्चे उलटी करते घर पहुंचे. बच्चों ने घर पर बताया कि मध्याह्न भोजन में गीरगीट गिर गई थी. सर ने कहा कि इसके कुछ नहीं होता है और वहीं भोजन बच्चों को खिला दिया गया. उसके बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. फिर घर वालों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

स्कूल में हंगामा

पुलिस की मौजूदगी में प्रचार्य की पिटाई

शनिवार को स्कूल खुलते ही स्थानीय लोगों ने विद्यालय पहुंच कर खूब हंगामा किया. लोगों की मांग थी की प्रखंड के शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंच कर मामले की जांच करे, लेकिन कोई अधिकारी स्कूल नही पहुंचा. इससे आक्रोशित लोगों ने स्कूल के प्रचार्य की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी.

बीडीओ ने जांच का दिलाया भरोसा

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पासवान ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विद्यालय की सचिव ने कहा कि वो केवल चेक पर साईन करती हैं. सारे योजनाओं का संचालन हेडमास्टर खुद करते हैं.

सूपौलः जिले के प्रतापगंज प्रखंड के सुखानगर स्थित जयनगरा मध्य विद्यालय में शनिवार को ग्रमिणों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने विद्यालय के हेडमास्टर पर मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया और पुलिस की मौजूदगी में उनकी पिटाई कर दी.
क्या है मामला
दरअसल, शुक्रवार को स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार पड़ गए थे. मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों ने तबीयत ठीक नहीं लगने की शिकायत की तो शिक्षकों ने उन्हें छुट्टी दे दी. रास्ते भर बच्चे उलटी करते घर पहुंचे. बच्चों ने घर पर बताया कि मध्याह्न भोजन में गीरगीट गिर गई थी. सर ने कहा कि इसके कुछ नहीं होता है और वहीं भोजन बच्चों को खिला दिया गया. उसके बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. फिर घर वालों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

स्कूल में हंगामा

पुलिस की मौजूदगी में प्रचार्य की पिटाई

शनिवार को स्कूल खुलते ही स्थानीय लोगों ने विद्यालय पहुंच कर खूब हंगामा किया. लोगों की मांग थी की प्रखंड के शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुंच कर मामले की जांच करे, लेकिन कोई अधिकारी स्कूल नही पहुंचा. इससे आक्रोशित लोगों ने स्कूल के प्रचार्य की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी.

बीडीओ ने जांच का दिलाया भरोसा

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पासवान ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, विद्यालय की सचिव ने कहा कि वो केवल चेक पर साईन करती हैं. सारे योजनाओं का संचालन हेडमास्टर खुद करते हैं.

Intro:सुपौल: जिले के प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय जयनगरा में शुक्रवार को घटित घटना के विरोध में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीणों ने स्कूल पहूंच कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हेडमास्टर की पिटाई कर दी. जहां पुलिस तमाशबीन बनी रही. गनीमत रही कि मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंच गए. जिन्होंने ने विद्यालय के हेडमास्टर को लोगों से बचाया, नहीं तो सुपौल में एक फिर का इंसाफ देखने को मिलता.

Body:दरअसल शुक्रवार को प्रतापगंज के जयनगरा मध्यविद्यालय में छिपकली गिरा खाना खाने से तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गये थे. जिनका ईलाज प्रतापगंज पीएचसी में कराया. जिससे अभिभावक बच्चो का ईलाज कराने के बाद आज स्कूल खुलते ही विद्यालय पहुँच गये और हंगामा करने लगे. इस दौरान अभिभावक विद्यालय की कुव्यवस्था से भी आहत थे. अभिभावकों का आरोप था कि शिक्षा विभाग के एमडीएम और हेड़मास्टर की कुव्यवस्था के कारण हीं शुक्रवार के दिन छिपकली मरा खाना खाने से हमारे तीन दर्जन बच्चों की तबियत खराब हो गयी थी. जिनका इलाज पीएचसी में कराया गया था. उनका आरोप था कि लगातार एचएम को इसकी शिकायत करने के बावजूद एमडीएम सहित स्कूल की अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार नहीं किया जा रहा है.Conclusion:वहीं इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रखंड से लेकर जिला तक से शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी नही पहुँचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के हेडमास्टर की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन गुस्साये भीङ ने फिर भी हेडमास्टर की पिटाई कर दी .जिसके बाद पहुँचे बीडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. स्कूल की कुव्यवस्था पर हंगामा के बाद विद्यालय की सचिव ने भी हेडमास्टर का सारा कच्चा चिट्ठा खोल दिया. उनका कहना था कि विद्यालय प्रबंधन के नाम पर वो केवल चेक पर साईन करती थी. सारे योजनाओं का संचालन हेडमास्टर खुद करते थे .
बाइट--ग्रामीण
बाइट--ग्रामीण
बाइट---सचिव मिडिल स्कूल जयनगरा प्रतापगंज
बाइट--राजा राम पासवान बीडीओ प्रतापगंज सुपौल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.