ETV Bharat / state

सुपौलः लॉकडाउन को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, 9 दुकानदारों को नोटिस - SDO Vinay Kumar Singh

एसडीओ विनय कुमार सिंह ने त्रिवेणीगंज बाजार में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 9 दुकानदारों को नोटिस दिया है. साथ ही बिना मास्क के घुम रहे लोगों का चालान भी काटा गया.

सुपौल
सुपौल
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:13 AM IST

सुपौल(त्रिवेणीगंज): कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन जारी है. फिर भी जिले में दिनोंदिन कोरोना मरीज की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. आम नागरिक से लेकर अधिकारी और पुलिस जवान भी कोरोना की जद में आ चुके हैं. बावजूद लोग इस महामारी के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं. ऐसे में त्रिवेणीगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह ने त्रिवेणीगंज बाजार का भ्रमण कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी.

9 दुकानदारों को नोटिस
त्रिवेणीगंज एसडीओ विनय कुमार सिंह ने बुधवार को लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में 9 दुकानदारों को नोटिस किया है. साथ ही उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं, बिना मास्क के घुम रहे 23 लोगों का चलान भी काटा गया. गौरतलब है कि बिहार में 16 जुलाई 2020 से ही लॉकडाउन जारी है. लेकिन इससे पूर्व लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने में प्रशासनिक अधिकारी की उदासीनता सामने आ रही रही थी.

लॉकडाउन को लेकर सख्त है प्रशासन
इस बाबत अनुमंडल अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय त्रिवेणीगंज बाजार के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करने के दौरान 9 दुकानदारों को लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में नोटिस निर्गत किया गया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है.

सुपौल(त्रिवेणीगंज): कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन जारी है. फिर भी जिले में दिनोंदिन कोरोना मरीज की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. आम नागरिक से लेकर अधिकारी और पुलिस जवान भी कोरोना की जद में आ चुके हैं. बावजूद लोग इस महामारी के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं. ऐसे में त्रिवेणीगंज एसडीएम विनय कुमार सिंह ने त्रिवेणीगंज बाजार का भ्रमण कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की सख्त हिदायत दी.

9 दुकानदारों को नोटिस
त्रिवेणीगंज एसडीओ विनय कुमार सिंह ने बुधवार को लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में 9 दुकानदारों को नोटिस किया है. साथ ही उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं, बिना मास्क के घुम रहे 23 लोगों का चलान भी काटा गया. गौरतलब है कि बिहार में 16 जुलाई 2020 से ही लॉकडाउन जारी है. लेकिन इससे पूर्व लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने में प्रशासनिक अधिकारी की उदासीनता सामने आ रही रही थी.

लॉकडाउन को लेकर सख्त है प्रशासन
इस बाबत अनुमंडल अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय त्रिवेणीगंज बाजार के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करने के दौरान 9 दुकानदारों को लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में नोटिस निर्गत किया गया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.