सुपौल: दहेज प्रताड़ना से तंग आकर 20 साल की महिला कोमल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोमल अपने मायके में फांसी लगाकर सुसाइड की है. ये पूरा मामला वीरपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 का है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया सेंट्रल जेल में कैदी की संदेहास्पद मौत, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन
कोमल के पिता प्रदीप राम ने बताया कि लगभग ढाई साल पूर्व उसकी बेटी ने वीरपुर निवासी राजन कुमार से प्रेम विवाह कर ली थी. वो शादी थाने में ही पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में हुई थी. लेकिन लड़के की मां अपनी बहू को घर में रखने के लिए तैयार नहीं थी. कोमल के साथ लागातर मारपीट की जाती थी. उससे दहेज के रूप में 5 लाख रुपये की भी मांग की जाती थी.
चरित्र हनन का लगाया था आरोप
बताया जा रहा है कि कोमल के ससुराल वालों ने हाल के दिनों में परिवार न्यायालय सुपौल की ओर से कोमल को एक नोटिस भेजा. इसमें उसके ससुर दशरथ राउत ने उसे चरित्रहीन बताया था. नोटिस मिलने के बाद से ही कोमल परेशान रहती थी. चरित्र हनन के आरोप से वो पूरी तरह से टूट चुकी थी और अंत में उसने आत्महत्या कर ली.
आरोपी पति गिरफ्तार
इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि कोमल का प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन शादी के बाद भी उसका मामला न्यायालय में रहा और इन लोगों के संबंध अच्छे नहीं रहे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, उसके सास और ससुर सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.