सुपौल: जिले में गोली मारकर भाग रहे अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद ग्रामीणों ने अपराधी को जमकर पीटा. इस पिटाई से अपराधी बुरी तरह जख्मी हो गया है. अस्पताल में उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
मामला जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. यहां पहले तो अपराधियों ने जमकर तांडव करते हुए एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद फरार होने लगे. वहीं, मौके पर आक्रोशित भीड़ ने एक अपराधी को धर दबोचा. इसके बाद उस अपराधी की जमकर पिटाई की गई. मौके पर पुहंची पिपरा पुलिस ने अपराधी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.
वायरल हुआ वीडियो
अपराधी की पिटाई का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया है. इस वीडियो में अपराधी ने स्वीकार किया कि वो और उसके साथी गांव के दो युवकों को गोली मारने आए थे. वहीं, सदर अस्पताल में भर्ती अपराधी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक गांव में चल रही दो पक्षों की आपसी रंजिश के चलते एक पक्ष ने इन अपराधियों से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिलाया. आगे की जांच चल रही है.