ETV Bharat / state

सुपौल: बाइक सवार 3 अपराधियों ने CSP कर्मी से लूटे ढाई लाख - 3 criminals riding bike looted 2.5 lakh from CSP personnel

प्रमेश्वर कुमार उर्फ मंटी ने बताया कि सोमवार को वो एसबीआई सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इसी दौरान बघला-जरैला सड़क मार्ग में डुमरिया चौक से करीब 01 किमी पीछे सड़क किनारे पहले से खड़ी लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने लूटपाट की.

3 criminals  robbed 2.5 lakh cash from CSP personnel
3 criminals robbed 2.5 lakh cash from CSP personnel
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:36 PM IST

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला-जरैला सड़क मार्ग के पास अपराधियों ने लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया. डुमरिया चौक से करीब 01 किमी पीछे सड़क मोड़ के पास सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी कर्मी से 2.50 लाख नकद समेत लैपटॉप, आवश्यक कागजात व दो मोबाइल लूट लिए.

बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक रूपा देवी के पति प्रमेश्वर कुमार उर्फ मंटी ने बताया कि सोमवार को वो एसबीआई सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर निवासी सीएसपी कर्मी रविशंकर कुमार भी बाइक पर थे. इसी दौरान बघला-जरैला सड़क मार्ग में डुमरिया चौक से करीब 01 किमी पीछे सड़क किनारे पहले से खड़ी लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने लूटपाट की.

पुलिस ने दिया भरोसा
पीड़ित सीएसपी कर्मी ने बताया कि हथियार का डर दिखाया. इसके बाद अपराधियों ने पीछे बैठे सीएसपी कर्मी की पीठ पर टंगे बैग से 2.50 लाख नकद, लैपटॉप सेट, जरूरी कागजात, शटर की चाभी के साथ दो मोबाइल और बाइक का चाभी लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी पर पुलिस भी पहुंची और पड़ताल में जुट गई है. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला-जरैला सड़क मार्ग के पास अपराधियों ने लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया. डुमरिया चौक से करीब 01 किमी पीछे सड़क मोड़ के पास सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी कर्मी से 2.50 लाख नकद समेत लैपटॉप, आवश्यक कागजात व दो मोबाइल लूट लिए.

बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक रूपा देवी के पति प्रमेश्वर कुमार उर्फ मंटी ने बताया कि सोमवार को वो एसबीआई सीएसपी केंद्र जा रहे थे. इस दौरान उनके साथ प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर निवासी सीएसपी कर्मी रविशंकर कुमार भी बाइक पर थे. इसी दौरान बघला-जरैला सड़क मार्ग में डुमरिया चौक से करीब 01 किमी पीछे सड़क किनारे पहले से खड़ी लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने लूटपाट की.

पुलिस ने दिया भरोसा
पीड़ित सीएसपी कर्मी ने बताया कि हथियार का डर दिखाया. इसके बाद अपराधियों ने पीछे बैठे सीएसपी कर्मी की पीठ पर टंगे बैग से 2.50 लाख नकद, लैपटॉप सेट, जरूरी कागजात, शटर की चाभी के साथ दो मोबाइल और बाइक का चाभी लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी पर पुलिस भी पहुंची और पड़ताल में जुट गई है. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.