सुपौल: इंडो-नेपाल सीमा भीमनगर स्थित बीएमपी 12 वीं बटालियन कैंप में कोरोना ने दस्तक दे दिया है. कैंप में रह रहे जवानों के बीच यह खतरनाक वायरस तेजी से फैल रहा है. अब तक बीएमपी कैंप के 22 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है.
अन्य जवानों में मचा हड़कंप
इस कारण कैंप के अन्य जवानों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं कैंप के आस-पास के इलाके के लोगों के बीच डर का माहौल दिख रहा है. हालांकि सभी संक्रमित जवानों को वीरपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. अन्य जवानों का सैम्पलिंग किया जा रहा है.
सीमा को किया गया सील
हालात के मद्देनजर एएसपी रामानंद कुमार कौशल बीएमपी कैंप का निरीक्षण किया. जिन्होंने उस इलाके कंटेन्मेंट जोन घोषित कर उस सीमा को सील कर दिया है. वहीं जवानों को संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा उपाय की जानकारी दी.
![supaul](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8196240_pic.jpg)
सोमवार को मिले 33 नए कोरोना मरीज
जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिले में 33 नए कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है. जिनमें अधिकांश मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है. ऐसे में सुरक्षा बल सहित आमलोगों को संक्रमण से बचाव की दिशा में सजग होना पड़ेगा.