ETV Bharat / state

BDO की कार्रवाई से आहत राघोपुर के 117 BLO का इस्तीफा, अधर में लटक सकता है मतदाता पुनरीक्षण कार्य

सुपौैल जिले के 117 बीएलओ ने राघोपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रूप से लिखित आवेदन देकर इस्तीफा दे दिया (117 Blo Raghopur Resigned in Raghopur) है. सारे लोग अधिकारियों के रवैये से आहत थे. पढ़ें पूरी खबर...

बीडीओ की कार्रवाई
बीडीओ की कार्रवाई
author img

By

Published : May 5, 2022, 4:35 PM IST

सुपौल: जिले के राघोपुर प्रखंड के विभिन्न बूथों के कुल 117 बीएलओ ने राघोपुर प्रखंड कार्यालय (Resigned From BLO Duty In Supaul) पहुंचकर संयुक्त रूप से लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में सारे बीएलओ ने एकसाथ प्रभारी बीडीओ को आवेदन देकर बीएलओ कार्य से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि बीडीओ की अनुपस्थिति में सभी बीएलओ ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर इस्तीफे की रिसिविंग कॉपी प्राप्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा: भवानीपुर प्राइमरी स्कूल में शिक्षक की गलत नियोजन, बीडीओ से कार्रवाई की मांग

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा बैठक- मिली जानकारी के अनुसार बीते एक मई को प्रभारी बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राघोपुर (BDO Raghopur Vineet Kumar) विनीत कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की गई थी. जिसमें अनुपस्थित बीएलओ का अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया गया. बीडीओ के कार्रवाई से आहत सारे बीएलओ ने संयुक्त रूप से इस्तीफे का आवेदन दिया है. इस्तीफा हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (Assistant Electoral Registration Officer Raghopur) राघोपुर को दिए आवेदन में सारे बीएलओ ने कहा है कि बीते 30 अप्रैल को संध्या साढ़े पांच बजे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उनलोगों को बिना किसी पत्र के माध्यम से जानकारी दिया गया था कि अगले ही दिन रविवार को बैठक बुलाया गया है. जबकि शनिवार को विद्यालय में पढ़ाने के बाद रविवार को साप्ताहिक बंदी, सोमवार और मंगलवार को ईद की छुट्टी होने के कारण सभी शिक्षक अपने अपने घर चले गये थे. छुट्टी होने के कारण पारिवारिक कार्यों में व्यस्त हो गये थे. जिसके कारण कुछ बीएलओ बैठक में उपस्थित नहीं हो सके.

यह भी पढ़ें- जमुईः जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने विकास मित्रों के साथ की बैठक


बीएलओ का सामूहिक रूप से इस्तीफा- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के बैठक के अगले ही दिन 24 घंटे के अंदर प्रभारी बीडीओ के द्वारा बैठक से अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ आदेश जारी करते हुए वेतन स्थगित कर दिया गया. शिक्षक महानंद कुंदन ने बताया कि शिक्षकों का मौलिक हनन और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य बीडीओ द्वारा किया गया. इसलिए सभी बीएलओ ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. बीएलओ के इस्तीफा देने के बाद बीडीओ के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्य करना चुनौतीपूर्ण होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: जिले के राघोपुर प्रखंड के विभिन्न बूथों के कुल 117 बीएलओ ने राघोपुर प्रखंड कार्यालय (Resigned From BLO Duty In Supaul) पहुंचकर संयुक्त रूप से लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में सारे बीएलओ ने एकसाथ प्रभारी बीडीओ को आवेदन देकर बीएलओ कार्य से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि बीडीओ की अनुपस्थिति में सभी बीएलओ ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर इस्तीफे की रिसिविंग कॉपी प्राप्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें- दरभंगा: भवानीपुर प्राइमरी स्कूल में शिक्षक की गलत नियोजन, बीडीओ से कार्रवाई की मांग

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा बैठक- मिली जानकारी के अनुसार बीते एक मई को प्रभारी बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राघोपुर (BDO Raghopur Vineet Kumar) विनीत कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की गई थी. जिसमें अनुपस्थित बीएलओ का अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया गया. बीडीओ के कार्रवाई से आहत सारे बीएलओ ने संयुक्त रूप से इस्तीफे का आवेदन दिया है. इस्तीफा हेतु सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (Assistant Electoral Registration Officer Raghopur) राघोपुर को दिए आवेदन में सारे बीएलओ ने कहा है कि बीते 30 अप्रैल को संध्या साढ़े पांच बजे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उनलोगों को बिना किसी पत्र के माध्यम से जानकारी दिया गया था कि अगले ही दिन रविवार को बैठक बुलाया गया है. जबकि शनिवार को विद्यालय में पढ़ाने के बाद रविवार को साप्ताहिक बंदी, सोमवार और मंगलवार को ईद की छुट्टी होने के कारण सभी शिक्षक अपने अपने घर चले गये थे. छुट्टी होने के कारण पारिवारिक कार्यों में व्यस्त हो गये थे. जिसके कारण कुछ बीएलओ बैठक में उपस्थित नहीं हो सके.

यह भी पढ़ें- जमुईः जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने विकास मित्रों के साथ की बैठक


बीएलओ का सामूहिक रूप से इस्तीफा- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के बैठक के अगले ही दिन 24 घंटे के अंदर प्रभारी बीडीओ के द्वारा बैठक से अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ आदेश जारी करते हुए वेतन स्थगित कर दिया गया. शिक्षक महानंद कुंदन ने बताया कि शिक्षकों का मौलिक हनन और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य बीडीओ द्वारा किया गया. इसलिए सभी बीएलओ ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. बीएलओ के इस्तीफा देने के बाद बीडीओ के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्य करना चुनौतीपूर्ण होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.