ETV Bharat / state

सिवान में जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर पर मारपीट का आरोप, पार्षद ने थाने में दिया आवेदन

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:43 PM IST

सिवान जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगा है. मैरवा क्षेत्र संख्या दो से पार्षद रजनीश गोंड ने जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर के खिलाफ एससीएसटी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पढ़िये पूरी खबर.

जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर पर मारपीट का आरोप
जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर पर मारपीट का आरोप

सिवान: बिहार के सिवान जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव (Siwan Zilla Parishad President Sangeeta Yadav) के ड्राइवर राजेश यादव के खिलाफ एक पार्षद ने एससीएसटी थाने में आवेदन दिया है. जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर पर पार्षद ने मारपीट करने और जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. वहीं थाना में आवेदन मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-शपथ लेने के बाद जैसे ही बाहर निकले नवनिर्वाचित जिला पार्षद, पुलिस बोली- You Are Under Arrest

घटना के संबंध में जिला पार्षद रजनीश गोंड का कहना है की जब वह जिला परिषद में पहुंचे तो जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर राजेश यादव ने उनके साथ मारपीट और गाली ग्लौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ जाती सुचक शब्द का प्रयोग किया. यह घटना जिला परिषद कैंपस में हुई है. जिसका सीसीटीवी फूटेज पुलिस निकाल कर जांच कर ले. पीड़ित ने कहा कि ड्राइवर के साथ चार-पांच लोग और थे. अब पार्षद ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. रजनीश गोंड जिला परिषद मैरवा क्षेत्र संख्या 2 से आते हैं.

इस घटना के सामने आने के बाद जब जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर से संपर्क किया गया तो ड्राइवर का कुछ और ही कहना था. ड्राइवर ने कहा कि पैसे के लेनदेन का मामला है. रजनीश गोंड को उनके पिता जी के कजीया के समय उन्होंने पैसा दिया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने है. अब उनकी बहन की शादी है. जिसको लेकर वे रजनीश गोंड से पैसा मांगा तो उनपर झुठा आरोप लगा रहा है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह से जाती सूचना शब्द का प्रयोग नहीं किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सिवान: बिहार के सिवान जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव (Siwan Zilla Parishad President Sangeeta Yadav) के ड्राइवर राजेश यादव के खिलाफ एक पार्षद ने एससीएसटी थाने में आवेदन दिया है. जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर पर पार्षद ने मारपीट करने और जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. वहीं थाना में आवेदन मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-शपथ लेने के बाद जैसे ही बाहर निकले नवनिर्वाचित जिला पार्षद, पुलिस बोली- You Are Under Arrest

घटना के संबंध में जिला पार्षद रजनीश गोंड का कहना है की जब वह जिला परिषद में पहुंचे तो जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर राजेश यादव ने उनके साथ मारपीट और गाली ग्लौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ जाती सुचक शब्द का प्रयोग किया. यह घटना जिला परिषद कैंपस में हुई है. जिसका सीसीटीवी फूटेज पुलिस निकाल कर जांच कर ले. पीड़ित ने कहा कि ड्राइवर के साथ चार-पांच लोग और थे. अब पार्षद ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. रजनीश गोंड जिला परिषद मैरवा क्षेत्र संख्या 2 से आते हैं.

इस घटना के सामने आने के बाद जब जिला परिषद अध्यक्ष के ड्राइवर से संपर्क किया गया तो ड्राइवर का कुछ और ही कहना था. ड्राइवर ने कहा कि पैसे के लेनदेन का मामला है. रजनीश गोंड को उनके पिता जी के कजीया के समय उन्होंने पैसा दिया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने है. अब उनकी बहन की शादी है. जिसको लेकर वे रजनीश गोंड से पैसा मांगा तो उनपर झुठा आरोप लगा रहा है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह से जाती सूचना शब्द का प्रयोग नहीं किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.