सिवान: बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ बदमाश बिना किसी भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिससे पुलिस (Police) प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. ताजा मामला जिले के सराय ओपी क्षेत्र के गोसाई छापर के चौराहे के समीप की है. जहां बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारी दी.
ये भी पढ़ें:Triple Murder In Siwan: रो-रोकर बेटी बोली- रात 12 बजे पापा ने नाना-नानी के साथ मां को काट डाला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सराय ओपी क्षेत्र के गोसाई छापर के चौराहे के समीप अपराधियों ने यबुद्दीन अंसारी नामक युवक को फोन करके बुलाया. युवक के वहां पहुंचते ही अपराधियों ने उसपर गोली चला दी.
गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. गोली चलते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आस पास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची सराय पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं घर वालों को जैसे ही इस खबर की सूचना मिली वो दौड़े-दौड़े सिवान सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सदर अस्पताल में घायल युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया है.
इस घटना के बाद समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने युवक के परिजनों से मुाकात की. जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से घटना में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. इस घटना के बाद से सिवान की जनता में आक्रोश का माहौल है.
ये भी पढ़ें:बिहार : सिवान में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत