सिवान: दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंन्दीपुर पंचायत स्थित भिखारीपुर गांव के पास पहलवान पथ पर लगभग 20 वर्षीय युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार मृतक धीरज कुमार साह बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि युवक अपराधी किस्म का युवक था. जिस पर लूटपाट का आरोप है.
मंगलवार सुबह घर से निकले स्थानीय युवकों की शव पर नजर पड़ी. इसके बाद देखते ही देखते पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर दारौंदा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा. वहीं युवक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. बता दें कि युवक के कनपटी पर गोली लगने का निशान था.
जांच में जुटी पुलिस
- वहां मौजूद लोग मृतक को नहीं पहचान सके. वहीं पुलिस ने कुछ देर बाद जांच के दौरान मृतक की पहचान स्पष्ट कर ली. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.