सिवानः कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए देश में लॉक डाउन लगा हुआ है. लोगों को सोशल डिस्टेंस अपनाने की बात और घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके. इसके बावजूद लोग सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का खुलेआम मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.
लॉक डाउन का मजाक उड़ा रहे युवा
जहां एक तरफ सिवान पुलिस प्रशासन दिन रात लोगों को सोशल डिस्टैनसिंग अपनाने और अपने घरों में रहने की बात समझा रही हैं. वहीं, शहर के डीएवी कॉलेज में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में युवा पहुंचकर क्रिकेट खेल रहे हैं और एक-दूसरे के साथ बैठकर सोशल डिस्टैनसिंग का मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन सिवान जिला प्रशासन इस बात से बेखबर हैं.
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को कर रहे कमजोर
एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर सोशल डिस्टैनसिंग और लॉक डाउन के साथ खड़ा है. तो वहीं, ऐसे लोग सोशल डिस्टैनसिंग और लॉक डाउन का मजाक उड़ाकर कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.