सिवानः मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले के युवाओं को सक्षम बनाने के लिए कुशल युवा प्रोग्राम (केवाईपी) चलाया जा रहा है. इसके तहत मेधावी युवाओं को कंप्यूटर, अंग्रेजी और कम्युनिकेशन स्किल सिखाया जा रहा है.
दरअसल, युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के मकसद से 2016 में कुशल युवा प्रोग्राम (केवाईपी) की शुरुआत की गई. बिहार सरकार का मानना है कि प्रदेश के युवा मेधावी कंप्यूटर, अंग्रेजी और कम्युनिकेशन स्किल में पिछड़ रहे हैं.
युवाओं के लिए अलग-अलग आयु निर्धारित
इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार का नागरिक होना जरूरी है. 10वीं और 12वीं परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं. इसका लाभ उठाने के लिए स्टूडेंट की उम्र 15 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, एससी-एसटी के लिए उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गई है. ओबीसी के लिए 28 वर्ष और दिव्यांग के लिए 30 वर्ष रखी गई है. कोऑर्डिनेटर ब्रजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि यहां अलग-अलग कोर्स चलाया जा रहा है. बीएससीएलएस कोर्स 80 घंटा का है. जबकि बीएससीएसएस 40 और बीएससीआईटी 120 घंटा का कोर्स है, जिसे जिले के बच्चों को पढ़ाया जाता है.
पढ़ाई करने लिए इन कागजातों की जरूरत
स्टूडेंट को केवाईपी में कम्यूनिकेशन स्किल, कंप्यूटर की बेसिक के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल की जानकारी दी जाती है. इन तीनों चीजों की जानकारी 2 घंटे 40 मिनट में दी जाती है. 3 महीने में तीन विषय की पढ़ाई करवाई जाती है. कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, 10वीं, 12वीं की सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाते की जानकारी देनी आवश्यक है. जबकि, नामांकन के लिए डीआरसीसी में निबंधन करवाना आवश्यक है.
सिवान में 66 केवाईपी सेंटर संचालित
गौरतलब है कि सिवान जिले में कुल 66 केवाईपी सेंटर संचालित हैं. जिसमें 19 सरकारी जबकि 47 प्राइवेट है. वहीं, जिले के छात्र सबसे ज्यादा कम समय वाले कोर्स कर रहे हैं.