सीवान : गुठनी थाना क्षेत्र पड़री गांव में बिजली की तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक पड़री निवासी स्वर्गीय देवधारी राम का 22 वर्षीय पुत्र हरे राम था.
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर हरेराम अपने दरवाजे पर बैठकर कुछ कर रहा था. इस दौरान अचानक से विद्युत प्रवाहित तार टूट कर उसके कंधे पर गिर गया. प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. वहीं युवक को बचाने पहुंची पड़ोस की महिला सरिता देवी भी बिजली करंट से जख्मी हो गई.
ये भी पढ़ें- बिजली की हाई टेंशन लाइन से लगी आग, 12 बीघा फसल जलकर राख
घटना की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों ने पुलिस की दी. सूचना पर पहुंचे एएसआई शिवमंगल पासवान ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीओ शम्भूनाथ राम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सीआई तारकेश्वर पांडे, अंचल कर्मचारी विजय कुमार सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. वहीं बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने मुख्यमंत्री राज्य पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतक की माता बिगना कुँवर को सौंपा.